Rohit Sharma with Vaibhav Suryavanshi: भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा 19 अक्टूबर से हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से मैदान पर वापसी कर सकते हैं. रोहित शर्मा आईपीएल 2025 के बाद से मैदान पर नहीं नजर आए हैं. टीम इंडिया के लिए कमबैक करने से पहले हिटमैन ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के साथ एक सेशन किया है. जहां पर उन्होंने वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे सहित पूरी टीम को ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन का गुरु मंत्र दिया है.
अंडर-19 टीम संग नजर आए रोहित शर्मा
बीसीसीआई ने 20 सितंबर 2025 को एक पोस्ट किया, जिसमें भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के साथ नजर आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले रोहित ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अंडर-19 टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में जीत का मंत्र दिया था. जिसके बारे में अब बीसीसीआई ने पोस्ट किया है. बीसीसीआई द्दारा जारी तस्वीर में टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा 14 वर्षीय सुपरस्टार वैभव सूर्यवंशी भी नजर आ रहे हैं. अंडर-19 टीम 21 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ खेलेगी. जहां पर टीम को 3 यूथ वनडे और यूथ टेस्ट मैच खेलने हैं.
वनडे सीरीज का पहला मैच 21 तो वहीं दूसरा मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 26 सितंबर को आयोजित होगा. पहला यूथ टेस्ट 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच होगा. वहीं दूसरा टेस्ट 7 से 10 अक्टूबर के बीच होगा. अंडर-19 टीम ने हाल में ही इंग्लैंड में जाकर अच्छा प्रदर्शन किया है, ऐसे में इन खिलाड़ियों पर अब ऑस्ट्रेलिया में भी धमाल मचाने की जिम्मेदारी होगी. ऐसे में टीम को रोहित शर्मा का गुरु मंत्र बड़ा काम आएगा.
Inspiring the next gen! 🤩
Rohit Sharma shared valuable experiences and life lessons with U19 boys at BCCI CoE 🙌@ImRo45 pic.twitter.com/ByHYGUyK07---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) September 20, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: मैच विनर खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम इंडिया की परेशानी! गौतम गंभीर-सूर्यकुमार यादव को लेना होगा बड़ा फैसला
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान.
स्टैंडबाई खिलाड़ी: युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल और अर्नव बुग्गा.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत के फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, इस सीरीज से दोबारा मैदान पर करेंगे वापसी!