Ranji Trophy 2025-26: दिग्गज स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी उन्हें वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. टी20 से संन्यास ले चुके रवींद्र जडेजा अब सिर्फ टेस्ट ही खेलते हुए नजर आते हैं. जडेजा अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इस घरेलू सीरीज की तैयारी के लिए अब रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 खेलने का फैसला किया है.
रवींद्र जडेजा की टीम में हुई वापसी
भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की सौराष्ट्र की टीम में वापसी हुई है. जडेजा 25 अक्टूबर से मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे. जयदेव उनादकट की कप्तानी में जडेजा खेलते हुए नजर आने वाले हैं. सौराष्ट्र की टीम ने अपना पहला मुकाबला कर्नाटक के खिलाफ खेला था. जहां पर पहली पारी में बढ़त के आधार पर टीम ने ज्यादा पॉइंट्स अपने नाम किए थे.
मध्यप्रदेश की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है. जिसके कारण ही सौराष्ट्र की टीम को जीत दर्ज करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. रवींद्र जडेजा ने जब आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में खेला था. उस समय उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में 38 रन बनाए थे. पहली पारी में 5 विकेट लेकर 66 रन दिए थे, तो वहीं दूसरी पारी 38 रन देकर 7 विकेट हासिल किया था. इसी प्रदर्शन को जडेजा मध्यप्रदेश के खिलाफ भी दोहराने का प्रयास करेंगे. जिससे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लय में वापसी कर सके.
Left out of the ODI team, #ravindrajadeja to play the next round of Ranji action for Saurashtra against MP. One of those India players who sees the value of game time.
Match to be televised #RanjiTrophy---विज्ञापन---— Rasesh Mandani (@rkmrasesh) October 23, 2025
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की वनडे टीम का हुआ ऐलान, 3 स्टार खिलाड़ियों की अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हुई वापसी
सौराष्ट्र की दूसरे मैच के लिए स्क्वाड
हार्विक देसाई (विकेटकीपर), तरंग गोहेल, रवींद्र जडेजा, युवराजसिंह डोडिया, समर गज्जर, अर्पित वासवदा, चिराग जानी, प्रेरक मांकड़, जयदेव उनादकट (कप्तान), धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, अंश गोसाई, जय गोहिल, पार्थ भुट, केविन जीवराजानी, हेतविक कोटक और अंकुर पंवार.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने एडिलेड में बनाए 9 बड़े रिकॉर्ड, दिग्गजों को रेस में छोड़ दिया पीछे