Suryakumar Rohit Sharma: एशिया कप 2025 के 12वें मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत ओमान के साथ हो रही है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव किए हैं. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है. हालांकि, टॉस के वक्त एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जब कप्तान सूर्या टीम में हुए दो बदलाव के बारे में बताते हुए एक खिलाड़ी का नाम ही भूल गए. सूर्या अपनी कमजोर याददाश्त की बात करते-करते कह बैठे कि वह रोहित शर्मा की तरह बनते जा रहे हैं.
Surya Forgot the Second Change and said "Oh God, I have become like Rohit" 😭😭😭🤣🤣🤣#AsiaCup2025 #INDvOMA
Video Credits : @SonySportsNetwk pic.twitter.com/Hetva7uB0H---विज्ञापन---— Someone (@svk1618) September 19, 2025
टॉस के बाद टीम बताना भूले कप्तान सूर्या
भारत और ओमान के बीच अबू धाबी में खेले जा रहे टी-20 मुकाबले में एक अनोखा वाक्या देखने को मिला. दरअसल, टॉस का सिक्का टीम इंडिया के पक्ष में उछला. सूर्या ने बताया कि वो पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं, लेकिन इसी के बाद जब ब्रॉडकास्टिंग टीम के एंकर रवि शास्त्री ने उनसे टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर सवाल किया, तो सूर्या हर्षित राणा का नाम बताने के बाद अर्शदीप का नाम ही भूल गए.
यहां क्लिक करके पढ़िए IND vs Oman का लाइव ब्लॉग
सूर्या ने बताया कि ओमान के खिलाफ उन्होंने अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं, जिनमें पहला चेंज ये है कि हर्षित राणा टीम में शामिल किए गए हैं. हालांकि, इसके बाद सूर्या टीम में हुए दूसरे बदलाव के बारे में नहीं बता सके. अपनी कमजोर याददाश्त पर हंसते हुए सूर्या ने कहा कि वह रोहित शर्मा की तरह बनते जा रहे हैं. कप्तान का यह बयान सुनकर रवि शास्त्री की भी हंसी छूट पड़ी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: सोनी लिव को भूल जाइए! फ्री में ऐसे देख सकेंगे IND vs PAK मैच की LIVE स्ट्रीमिंग, जानें डिटेल्स
दो बदलाव के साथ उतरी है टीम इंडिया
भारतीय टीम ओमान के खिलाफ दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. अर्शदीप सिंह को दो मैचों के बाद जसप्रीत बुमराह की जगह पर मौका दिया गया है. वहीं, वरुण चक्रवर्ती को भी आराम कराया गया है. वरुण के स्थान पर हर्षित राणा को अपनी काबिलियत दिखाने का चांस दिया गया है. भारतीय टीम इस समय कमाल की फॉर्म में है. पहले मैच में यूएई को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया ने दुबई में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद डाला था.