नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अगले साल दो बड़े आयोजन कतार में हैं। एशिया कप 2023 और फिर उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि आईसीसी ट्रॉफी के लिए भारत का इंतजार जारी है। भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। जबकि आखिरी बार 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद से ही भारत के हाथ खाली हैं। हालांकि इन सालों में भारत को कई बेहतरीन खिलाड़ी मिले हैं, जिनमें से एक विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं।
शतरंज के ग्रैंडमास्टर की तरह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सूर्यकुमार यादव की एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर पहचान की है, जो उन्हें लगता है कि भारत के सूखे को खत्म कर विश्व कप जिता सकता है। उन्होंने कहा, बेशक मैं सूर्यकुमार यादव की बात कर रहा हूं। वह नए वैश्विक टी20 सुपरस्टार हैं। बड़े मंच पर उनके 12-15 महीने कितने शानदार रहे हैं। उन्होंने यह करके दिखाया है। यहां ऑस्ट्रेलियाई घास के विकेटों पर जहां गेंद फिसलती है उनकी निडरता, उनका शॉट चयन शतरंज के ग्रैंडमास्टर की तरह है। उनका एग्जीक्यूशन खतरनाक है। जब वह खेलते हैं तो उनके चेहरे पर अनमोल मुस्कान आ जाती है।
और पढ़िए - IND vs BAN: भारत को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद शमी चोट के चलते सीरीज से बाहर, इस तूफानी गेंदबाज को मिली टीम में जगह
मुझे उसे खेलते हुए देखना बहुत पसंद
ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- "स्काई टी20 विश्व कप में मेरे लिए मुख्य आकर्षण में से एक था। वह उसी रवैये के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखता है। न केवल वह बड़े रन बनाएगा बल्कि वह किसी दिन टीम इंडिया के लिए विश्व कप भी जीतेगा। मुझे उसे खेलते हुए देखना बहुत पसंद है।" स्काई को मेरी कोई सलाह नहीं होगी। आप जो कर रहे हैं उसे करते रहें। बदलाव न करें, चीजों को जटिल न बनाएं, बस खुद का समर्थन करते रहे।
https://twitter.com/SunRisers/status/1594248066055692289?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1594248066055692289%7Ctwgr%5E5d36279be722b382643c30f1abee84232e19446a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fclutchpoints.com%2Ftwitter-goes-berserk-as-suryakumar-yadav-breaks-rohit-sharmas-record
और पढ़िए - PAK vs ENG: ‘सर अब आप मुझे भी मारने के चक्कर में हैं…,’ नसीम शाह के पत्रकार को दिए जवाब से छूट गई हंसी
SKY अकेले दम पर बड़े मैच और टूर्नामेंट जिताएगा
साल 2022 सूर्यकुमार का रहा है। वह न केवल टी20 बल्लेबाजों के लिए आईसीसी रैंकिंग के शिखर पर पहुंच गए हैं, बल्कि वह इस प्रारूप में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी भी हैं। ली का मानना है कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की सूर्या की मानसिकता में बड़ी भूमिका होगी और अगर सब कुछ ठीक रहा तो SKY अकेले दम पर भारत को बड़े मैच और टूर्नामेंट जिताएगा।
उन्होंने कहा, "जिस तरह से वह असंभव शॉट्स को अंजाम देता है, वह मुझे पसंद है क्योंकि उसके बेसिक्स सही जगह पर हैं। उसके पास एक अद्भुत तकनीक है और वह निश्चित रूप से भविष्य का एक खिलाड़ी है। राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा उन्हें वह व्यक्ति बनने दें जिसकी उन्हें जरूरत है।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद अगले साल दो बड़े आयोजन कतार में हैं। एशिया कप 2023 और फिर उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि आईसीसी ट्रॉफी के लिए भारत का इंतजार जारी है। भारत ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। जबकि आखिरी बार 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद से ही भारत के हाथ खाली हैं। हालांकि इन सालों में भारत को कई बेहतरीन खिलाड़ी मिले हैं, जिनमें से एक विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं।
शतरंज के ग्रैंडमास्टर की तरह
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने सूर्यकुमार यादव की एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर पहचान की है, जो उन्हें लगता है कि भारत के सूखे को खत्म कर विश्व कप जिता सकता है। उन्होंने कहा, बेशक मैं सूर्यकुमार यादव की बात कर रहा हूं। वह नए वैश्विक टी20 सुपरस्टार हैं। बड़े मंच पर उनके 12-15 महीने कितने शानदार रहे हैं। उन्होंने यह करके दिखाया है। यहां ऑस्ट्रेलियाई घास के विकेटों पर जहां गेंद फिसलती है उनकी निडरता, उनका शॉट चयन शतरंज के ग्रैंडमास्टर की तरह है। उनका एग्जीक्यूशन खतरनाक है। जब वह खेलते हैं तो उनके चेहरे पर अनमोल मुस्कान आ जाती है।
और पढ़िए – IND vs BAN: भारत को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद शमी चोट के चलते सीरीज से बाहर, इस तूफानी गेंदबाज को मिली टीम में जगह
मुझे उसे खेलते हुए देखना बहुत पसंद
ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- “स्काई टी20 विश्व कप में मेरे लिए मुख्य आकर्षण में से एक था। वह उसी रवैये के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखता है। न केवल वह बड़े रन बनाएगा बल्कि वह किसी दिन टीम इंडिया के लिए विश्व कप भी जीतेगा। मुझे उसे खेलते हुए देखना बहुत पसंद है।” स्काई को मेरी कोई सलाह नहीं होगी। आप जो कर रहे हैं उसे करते रहें। बदलाव न करें, चीजों को जटिल न बनाएं, बस खुद का समर्थन करते रहे।
और पढ़िए – PAK vs ENG: ‘सर अब आप मुझे भी मारने के चक्कर में हैं…,’ नसीम शाह के पत्रकार को दिए जवाब से छूट गई हंसी
SKY अकेले दम पर बड़े मैच और टूर्नामेंट जिताएगा
साल 2022 सूर्यकुमार का रहा है। वह न केवल टी20 बल्लेबाजों के लिए आईसीसी रैंकिंग के शिखर पर पहुंच गए हैं, बल्कि वह इस प्रारूप में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी भी हैं। ली का मानना है कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की सूर्या की मानसिकता में बड़ी भूमिका होगी और अगर सब कुछ ठीक रहा तो SKY अकेले दम पर भारत को बड़े मैच और टूर्नामेंट जिताएगा।
उन्होंने कहा, “जिस तरह से वह असंभव शॉट्स को अंजाम देता है, वह मुझे पसंद है क्योंकि उसके बेसिक्स सही जगह पर हैं। उसके पास एक अद्भुत तकनीक है और वह निश्चित रूप से भविष्य का एक खिलाड़ी है। राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा उन्हें वह व्यक्ति बनने दें जिसकी उन्हें जरूरत है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें