Steve Smith Century: क्रीज पर समय लेने और सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी के लिए मशहूर स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग में अपनी तूफानी बैटिंग से हर किसी को हैरान कर डाला. 238 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए स्मिथ ने सिडनी थंडर के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा डालीं.
चौके से ज्यादा सिक्स स्मिथ के बल्ले से निकले और उन्होंने अकेले दम पर टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। कंगारू बैटर ने रयान हैडली के एक ही ओवर में 32 रन भी कूटे. स्मिथ की यह शतकीय पारी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले आई है. हालांकि, उन्हें विश्व कप की टीम में चुना नहीं गया है।
स्टीव स्मिथ का शतक
सिडनी थंडर से मिले 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने सिडनी सिक्सर्स की ओर से स्टीव स्मिथ और बाबर आजम की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी. बाबर तो सूझबूझ के साथ अपना नेचुरल खेल खेलते हुए दिखाई दिए, लेकिन स्मिथ ने थंडर के एक-एक गेंदबाज को निशाने पर लिया. स्मिथ के आगे विपक्षी टीम का बॉलिंग अटैक पूरी तरह से पानी मांगता हुआ नजर आया. पहले विकेट के लिए स्मिथ ने बाबर संग मिलकर 12.1 ओवर में 141 रन जोड़े. बाबर तो 47 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन स्मिथ की दूसरे छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही.
स्मिथ ने सिर्फ 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. 42 गेंदों में वह 100 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस इनिंग के दौरान कंगारू बल्लेबाज ने 5 बार बॉल को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो 9 दफा गेंद को हवाई यात्रा पर भी भेजा. स्मिथ की आतिशी पारी के बूते सिडनी सिक्सर्स ने 190 रनों के टारगेट को महज 17.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 3rd ODI में नीतीश कुमार रेड्डी का प्लेइंग 11 से बाहर बैठना तय? कोच ने ही दे डाला बड़ा हिंट
एक ओवर में कूटे 32 रन
स्टीव स्मिथ ने पारी का 12वां ओवर फेंकने आए रयान हैडली के ओवर में छक्कों की बौछार करते हुए ओवर में कुल 32 रन ठोके. ओवर की पहली चार गेंदों पर स्मिथ ने लगातार 4 छ्क्के जमाए. वहीं, पांचवीं बॉल पर वह चौका बटोरने में सफल रहे. दबाव में दिख रहे गेंदबाज रयान ने ओवर में एक नो-बॉल और एक वाइड भी फेंकी, जिसका भरपूर फायदा स्मिथ ने उठाया.
वॉर्नर की शतकीय पारी गई बेकार
इससे पहले सिडनी थंडर की ओर से डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का अपना दूसरा शतक जमाया. 65 गेंदों में उन्होंने 169 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 110 रन ठोके और वह नाबाद रहे. पूर्व कंगारू बल्लेबाज ने 11 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स जमाए. वॉर्नर की ताबड़तोड़ पारी के दम पर सिडनी थंडर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 189 रन लगाने में सफल रही।
Steve Smith Century: क्रीज पर समय लेने और सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी के लिए मशहूर स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग में अपनी तूफानी बैटिंग से हर किसी को हैरान कर डाला. 238 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए स्मिथ ने सिडनी थंडर के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा डालीं.
चौके से ज्यादा सिक्स स्मिथ के बल्ले से निकले और उन्होंने अकेले दम पर टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। कंगारू बैटर ने रयान हैडली के एक ही ओवर में 32 रन भी कूटे. स्मिथ की यह शतकीय पारी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले आई है. हालांकि, उन्हें विश्व कप की टीम में चुना नहीं गया है।
स्टीव स्मिथ का शतक
सिडनी थंडर से मिले 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने सिडनी सिक्सर्स की ओर से स्टीव स्मिथ और बाबर आजम की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी. बाबर तो सूझबूझ के साथ अपना नेचुरल खेल खेलते हुए दिखाई दिए, लेकिन स्मिथ ने थंडर के एक-एक गेंदबाज को निशाने पर लिया. स्मिथ के आगे विपक्षी टीम का बॉलिंग अटैक पूरी तरह से पानी मांगता हुआ नजर आया. पहले विकेट के लिए स्मिथ ने बाबर संग मिलकर 12.1 ओवर में 141 रन जोड़े. बाबर तो 47 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन स्मिथ की दूसरे छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही.
स्मिथ ने सिर्फ 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. 42 गेंदों में वह 100 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस इनिंग के दौरान कंगारू बल्लेबाज ने 5 बार बॉल को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो 9 दफा गेंद को हवाई यात्रा पर भी भेजा. स्मिथ की आतिशी पारी के बूते सिडनी सिक्सर्स ने 190 रनों के टारगेट को महज 17.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: 3rd ODI में नीतीश कुमार रेड्डी का प्लेइंग 11 से बाहर बैठना तय? कोच ने ही दे डाला बड़ा हिंट
एक ओवर में कूटे 32 रन
स्टीव स्मिथ ने पारी का 12वां ओवर फेंकने आए रयान हैडली के ओवर में छक्कों की बौछार करते हुए ओवर में कुल 32 रन ठोके. ओवर की पहली चार गेंदों पर स्मिथ ने लगातार 4 छ्क्के जमाए. वहीं, पांचवीं बॉल पर वह चौका बटोरने में सफल रहे. दबाव में दिख रहे गेंदबाज रयान ने ओवर में एक नो-बॉल और एक वाइड भी फेंकी, जिसका भरपूर फायदा स्मिथ ने उठाया.
वॉर्नर की शतकीय पारी गई बेकार
इससे पहले सिडनी थंडर की ओर से डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का अपना दूसरा शतक जमाया. 65 गेंदों में उन्होंने 169 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 110 रन ठोके और वह नाबाद रहे. पूर्व कंगारू बल्लेबाज ने 11 चौके और 4 गगनचुंबी सिक्स जमाए. वॉर्नर की ताबड़तोड़ पारी के दम पर सिडनी थंडर की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 189 रन लगाने में सफल रही।