---विज्ञापन---

क्रिकेट

ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज को पछाड़ कर रचा इतिहास, शतक जड़कर बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड 

Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में आज ऋतुराज ने गोवा के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ गायकवाड़ ने इतिहास भी रच दिया है. मुकाबले में उन्होंने शतक जड़ने के साथ ही 3 बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.

Author Written By: Aditya Updated: Jan 8, 2026 13:47
Ruturaj Gaikwad Century
Ruturaj Gaikwad Century

Ruturaj Gaikwad: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शतक जड़ने के बाद भी ऋतुराज गायकवाड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम से बाहर हो गए. जिसके बाद भी गायकवाड़ का बल्ला रुका नहीं है. ऋतुराज विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में में महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के लिए तूफानी पारियां खेलते हुए नजर आ रहे हैं. गोवा के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलते ही गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. 

ऋतुराज गायकवाड़ ने रच दिया इतिहास 

गोवा के खिलाफ मुकाबले में महाराष्ट्र की टीम ने सिर्फ 25 रनों पर ही 5 विकेट गंवा दिया था. उस समय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभाला और 131 गेंदों में नाबाद 134 रनों की अहम पारी खेली. इस पारी में गायकवाड़ ने 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. जिसके कारण ही उनकी टीम 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 249 रनों का सम्मानजनक स्कोर बना सकी. इस पारी में भी नाबाद रहने के कारण अब लिस्ट ए में गायकवाड़ का औसत 58.83 का हो गया है. इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल बेवन को भी पीछे छोड़ दिया है. गायकवाड़ ने अब तक लिस्ट ए में 95 पारियां खेली है. जहां पर उन्होंने अब तक 20 शतक जड़ दिए हैं.  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: मुस्तफिजुर रहमान विवाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और ICC के पास क्या हैं विकल्प, क्या कहता है नियम?

---विज्ञापन---

शतक जड़कर गायकवाड़ ने बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड 

औसत के मामले में नंबर 1 पर पहुंचने के साथ ही साथ ऋतुराज गायकवाड़ ने लिस्ट ए क्रिकेट में 5 हजार रन भी बना लिए हैं. इतना ही नहीं गायकवाड़ अब संयुक्त रूप से विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अंकित बावने ने इस टूर्नामेंट की 101 पारियों में 15 शतक जड़े हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने ये कारनामा सिर्फ 59 पारियों में ही कर दिया है. औसत के मामले में गायकवाड़ ने पिछले मुकाबले में किंग विराट कोहली को भी पीछे छोड़ा था.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के 30 दिन पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कितने दिनों में फिट होंगे तिलक वर्मा? 

First published on: Jan 08, 2026 01:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.