---विज्ञापन---

क्रिकेट

टीम इंडिया पर वार करेगा उनका ही सबसे बड़ा ‘हथियार’! साउथ अफ्रीकी कप्तान ने टेस्ट सीरीज से पहले भरी हुंकार

SA Captain Plan vs Team India Test: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 14 नवंबर 2025 से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. दोनों देशों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है. भारतीय टीम ने सालों से घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. हालांकि, इस बार साउथ अफ्रीका पूरी तरह तैयार लग रही है. उनके कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कि वो टीम इंडिया के खिलाफ किस तरह भारी पड़ेंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 6, 2025 08:06
Team India Test vs SA
टीम इंडिया पर वार करेगा उनका ही 'हथियार'!

Temba Bavuma Reveals Plan Against Team India: टीम इंडिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होने वाली है. दोनों देशों की टेस्ट टीम काफी मजबूत है और उन्हें आमने-सामने देखना खास होगा. भारत में इस श्रृंखला का आयोजन होने वाला है. अमूमन भारतीय सरजमीं पर स्पिन का जादू चलता है और ये टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा हथियार साबित होता है. अब साउथ अफ्रीकी कप्तान ने बताया कि वो इसी हथियार से टीम इंडिया पर वार करने और उनके बल्लेबाजों को आउट करने की कोशिश करेंगे.

टीम इंडिया के खिलाफ क्या होगी प्लानिंग?

मीडिया से बात करते हुए टेम्बा बावुमा ने बताया कि उनका स्पिन गेंदबाजी अटैक काफी मजबूत है और वो इसका पूरा फायदा उठाएंगे. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजी हमारी टीम की ताकत है. अब हमारे पास स्पिन के अच्छे विकल्प हैं. हमारे पास ट्रिस्टन स्टब्स भी हैं. अगर हमें एक और ऑफ स्पिनर चाहिए, तो वो आकर कुछ अलग कर सकते हैं. आपको ऐसे गेंदबाज चाहिए, जो 20 विकेट ले पाए. मुझे लगता है कि हमें हमारी क्षमता को लेकर काफी आत्मविश्वास है और अगर परस्थिति बोल रही है कि स्पिन खतरा बनेगी, तो फिर हमारे पास भी अच्छे रिसोर्स हैं.’

ये भी पढ़ें:- ये हैं दुनिया की 5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर, लिस्ट में 3 भारतीय भी शामिल, जानिए किसकी कितनी है नेटवर्थ?

साउथ अफ्रीका के पास है तगड़ा स्पिन गेंदबाजी अटैक

भारतीय पिच अमूमन स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है. टीम इंडिया के पास कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के रूप में स्पिन के बेहतरीन विकल्प उपलब्ध हैं. दूसरी ओर साउथ अफ्रीकी टीम भी पूरी तैयारी से आई है. उनके पास भी तीन स्पिन गेंदबाजी विकल्प हैं. केशव महाराज उनके मुख्य गेंदबाज होंगे. इसके अलावा सेनुरान मुथुसामी और साइमन हार्मर भी टीम का हिस्सा हैं.

ट्रिस्टन स्टब्स भी थोड़ी ऑफ स्पिन गेंदबाजी का विकल्प प्रदान करते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को सतर्क रहना होगा और भारतीय सरजमीं पर सही तरह से स्पिन गेंदबाजी को खेलना होगा. पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी स्पिन गेंदबाजी भारतीय टीम के लिए मुश्किल बनी थी. सभी चाहेंगे कि इस बार ऐसा नहीं हो.

ये भी पढ़ें:- WPL 2026 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, फ्रेंचाइजियों ने किया चौंकाने वाला फैसला

First published on: Nov 06, 2025 07:37 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.