---विज्ञापन---

क्रिकेट

साउथ अफ्रीका से ‘शर्मनाक’ हार के बाद गौतम गंभीर की होगी हेड कोच पद से छुट्टी? सौरव गांगुली ने दिया जवाब

Gautam Gambhir Head Coach: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स में हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर आलोचना हो रही है. कई सारे फैंस उन्हें इस पद से हटाने की मांग कर रहे हैं. अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने इस सवाल का जवाब दिया और ये भी बताया कि कैसे टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में अपनी जीत की राह आसान कर सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 19, 2025 07:58
Gautam Gambhir Head Coach
क्या गौतम गंभीर की होगी छुट्टी?

Head Coach Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका ने ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया को 30 रन से हरा दिया. भारतीय टीम एक समय मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और उनकी जीत के चांस ज्यादा थे. हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वो 124 रन के लक्ष्य का भी पीछा नहीं कर पाए. कोच गौतम गंभीर पर पिच और टीम सिलेक्शन को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. उनकी जमकर आलोचना हो रही है और कई फैंस उनके हेड कोच से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने इस सवाल पर जवाब दिया.

क्या गौतम गंभीर की होगी हेड कोच पद से छुट्टी?

सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर को हेड कोच पद से हटाए जाने के सवाल पर बात की. उन्होंने बताया कि गंभीर को अभी नहीं हटाया जाना चाहिए और टीम को अपना माइंडसेट बदलकर लगातार जीतने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘नहीं, गौतम गंभीर को इस समय हटाने का कोई सवाल ही नहीं है. मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर उन्हें साथ आने की जरूरत है. उन्हें खुद से कहना होगा कि हम टेस्ट मैच जीतने के लिए खूब मेहनत करेंगे, क्योंकि फ्लैट पिच पर जीतना मुश्किल होता है. हर टीम के खिलाफ पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है.’

---विज्ञापन---

गांगुली ने कहा, ‘भारत में आपको चौथे और पांचवें दिन गेम तेजी से बदलता हुआ दिखता है. उन्हें सब्र रखना होगा. उनके पास ऐसा गेंदबाजी अटैक है, जो 20 विकेट ले सकता है. हमने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में देखा. जब गेंद पुरानी होती है, तब भारत में स्विंग देखने को मिलती है. इसी वजह से माइंडसेट बदलने की जरूरत है. गौतम गंभीर ने कोच और शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में इंग्लैंड में बल्लेबाजी पिच पर काफी अच्छा किया. मुझे लगता है कि वो भारत में भी कमाल कर सकते हैं.’

ये भी पढ़ें:- हर्ष दुबे बने संकटमोचक, सुयश की फिरकी का चला जादू, ओमान को धूल चटाकर टीम इंडिया ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

हेड कोच गौतम गंभीर को करना होगा कमबैक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की दो मैचों की टेस्ट सीरीज है. कोलकाता में हुआ पहला मैच भले ही टीम इंडिया हार गई लेकिन अब उन्हें दूसरे मैच में किसी भी हालत में जीत दर्ज करनी होगी. गुवाहाटी में होने वाले इस मैच में हेड कोच गौतम गंभीर को तगड़े प्लान के साथ टीम इंडिया को उतारना होगा. भारतीय टीम का लक्ष्य ये मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना होगा.

ये भी पढ़ें:- IND vs OMA: ओमान के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप हुए 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, करो या मरो मैच में फैन्स का तोड़ा दिल

First published on: Nov 19, 2025 07:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.