Palash Muchhal Admitted Hospital: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की 23 नवंबर 2025 को शादी होने वाली थी. हालांकि, स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मंधाना ने इसी वजह से शादी की तारीख आगे बढ़ा दी. अब खबर आ रही है कि उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल की भी तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. भारतीय क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं.
स्मृति के मंगेतर पलाश भी अस्पताल में भर्ती
पिता के भर्ती होने के बाद मंधाना की शादी टल गई है और बाद में नई तारीख तय की जाएगी. खबर आ रही है कि पलाश मुच्छल को भी अस्पताल जाना पड़ा. एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पलाश को एक प्राइवेट अस्पताल में ले लाया गया, क्योंकि उन्हें वायरल इंफेक्शन हो गया और एसिडिटी बढ़ गई. हालांकि, ये समस्या उतनी ज्यादा सीरियस नहीं थी और इलाज मिलने के बाद वो अस्पताल से छुट्टी लेकर होटल रवाना हो गए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- PAK vs ZIM: विराट कोहली के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बाबर आजम ने की बराबरी, जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई फॉर्म में वापसी
---विज्ञापन---
स्मृति मंधाना के पिता की शादी के दिन बिगड़ी थी तबीयत
23 नवंबर 2025 को खबर आई कि शादी से पहले स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत बिगड़ गई. मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने अपडेट देते हुए बताया था कि श्रीनिवास मंधाना की तबीयत सुबह से खराब थी. उन्होंने इंतजार किया और लगा कि वो जल्द ठीक हो जाएंगे. हालांकि, उनकी हालत सुधार नहीं पाई और इसी वजह से उन्होंने कोई जोखिम नहीं उठाया.
मंधाना के परिवार ने एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मिश्रा ने ये भी बताया कि मंधाना अपने पिता से बेहद प्यार करती हैं और इसी कारण उन्होंने शादी आगे बढ़ा दी है. मंधाना के पिता अभी ठीक हैं और डॉक्टर्स ने कहा है कि उन्हें अस्पताल में कुछ समय रहना होगा. तुहिन ने बताया कि मंधाना पहले अपने पिता को पूरी तरह से ठीक होते हुए देखना चाहती हैं और बाद में वो शादी करेंगी.'
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में जीत के लिए गंभीर की नहीं, टीम इंडिया को माननी होगी रवि शास्त्री की अजीबोगरीब सलाह?