---विज्ञापन---

क्रिकेट

जो कोई नहीं कर पाया, वो स्मृति मंधाना ने कर दिखाया, World Cup से पहले ताबड़तोड़ शतक जड़कर रचा इतिहास

Smriti Mandhana Completes 12th Hundred: महिला वर्ल्ड कप से पहले स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 77 गेंदों में शानदार शतक जड़ा और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया. स्मृति का ये 12वां वनडे शतक है और वो अब नंबर 1 बनने के करीब आती जा रही हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Sep 17, 2025 16:30
Smriti Mandhana Hits Century
स्मृति ने जड़ा शानदार शतक

Smriti Mandhana Hits Century: 2025 का महिला विश्व कप 30 सितंबर से शुरू होने वाला है. इसके पहले स्मृति मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा है. उन्होंने मात्र 77 गेंदों में 100 पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जो आज तक एशिया की कोई महिला सुपरस्टार नहीं कर पाई. स्मृति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी इस पारी द्वारा अलग-अलग कमाल किए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा ताबड़तोड़ शतक

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरे वनडे अंतर्राष्ट्रीय में स्मृति मंधाना ने धमाकेदार शुरुआत दी. मंधाना ने 77 गेंदों में 100 रन बना दिए. इसी के साथ वो भारतीय विमेंस क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे तेज वनडे शतक जड़ने में सफल हुई हैं. पहले पायदान पर भी उनका ही नाम है. उन्होंने इसके पहले आयरलैंड की महिला टीम के खिलाफ राजकोट में 70 गेंदों में शतक लगाया था. उन्होंने इसके बाद भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. टीम इंडिया की पारी के 33वें ओवर में ताहलिया मैक्ग्राथ की गेंद पर स्मृति कैच आउट हो गई. इसी के साथ 91 गेंदों में 117 रन बनाकर उन्होंने अपनी पारी का अंत कर दिया. उन्होंने कुल 4 छक्के और 14 चौके जड़े.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 के बीच वरुण चक्रवर्ती बने T20I के नए ‘किंग’, टीम इंडिया के 5 धुरंधरों को तगड़ा नुकसान

---विज्ञापन---

15 शतक जड़ने वाली पहली महिला बनी स्मृति

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के साथ इतिहास रच दिया है. वो एशिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 शतक लगाए हैं. उन्होंने टी20 में एक और टेस्ट में 2 शतक जड़े थे. उन्होंने वनडे में 12वां शतक लगाया और इसी के साथ वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए 15 लगा चुकी हैं. कोई भी अन्य एशियाई महिला ये कारनामा नहीं कर पाई हैं. वर्ल्ड कप से पहले उन्हें इस शतक से आत्मविश्वास मिलेगा.

वर्ल्ड में नंबर 1 बनने से कुछ कदम दूर

स्मृति मंधाना ने वनडे करियर का 12वां शतक लगा दिया है और वो अब महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली खिलाडियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर आ गई हैं. टॉप पर मेग लैनिंग हैं, जिन्होंने 15 बार 100 का आंकड़ा पार किया है. कुछ और शतक लगाकर इस लिस्ट में नंबर 1 बन सकती हैं.

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर्स

पोजीशन खिलाड़ी शतक
1मेग लैनिंग15
2सूज़ी बेट्स13
3टैमी बॉमोंट12
4स्मृति मंधाना 12
5शार्लेट एडवर्ड्स, चमारी अटापट्टू, हेली मैथ्यूज, नेट स्किवर-ब्रंट9

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 में पाकिस्तान का ‘बॉयकॉट प्लान’ फेल? इन 5 कारणों के चलते टूर्नामेंट से नहीं हुए बाहर

First published on: Sep 17, 2025 04:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.