---विज्ञापन---

क्रिकेट

चीटिंग के आरोपों के बाद एक्शन में स्मृति मंधाना के पूर्व मंगेतर पलाश मुच्छल, इस शख्स पर 10 करोड़ की मानहानि का ठोका दावा

Palash Muchhal Files 10 Crore Defamation: एक्टर और प्रोड्यूसर विद्यान माने ने भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पूर्व मंगेतर पलाश मुच्छल पर धोखाधड़ी के संगीन इल्जाम लगाए थे, जिसके बाद पलाश भी एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने विद्यान पर 10 करोड़ रुपये की मानहानि का केस किया है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 25, 2026 09:20
Smriti Mandhana Palash Muchhal

Palash Muchhal Files 10 Crore Defamation Case On Vidnyan Mane: पलाश मुच्छल एक बार से सुर्खियों में हैं, अब एक्टर और प्रोड्यूसर विद्यान माने ने आरोप लगाया कि म्यूज़िक कंपोजर ने उनसे 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. इसके साथ ही उन्होंने एक और बड़ा आरोप लगाया कि उन्होंने भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को भी धोखा दिया है. विद्यान की तरफ से लगाए गए आरोपों से इंटरनेट पर हंगामा मच गया और अब पलाश ने ऐलान किया है कि उन्होंने माने के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दायर किया है.

वकील के जरिए भिजवाया नोटिस

पलाश मुच्छल ने अपने बयान में कहा, ‘मेरे वकील श्रेयांश मिथर ने सांगली के विद्यान माने को 10 करोड़ रुपये की मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है, क्योंकि उन्होंने मेरी इज्जत और कैरेक्टर को खराब करने के इरादे से झूठे, अपमानजनक और बहुत ज्यादा डेफेमेटरी आरोप लगाए हैं.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज… स्टीव स्मिथ आखिर कर क्या रहे हैं? ये फैशन है या कुछ और? जानिए इसके पीछे की असल वजह

विद्यान ने क्या कहा था?

विद्यान माने ने पलाश के स्मृति को धोखा देने के बारे में एक बड़ा दावा किया और एचटी को बताया, ‘मैं वेडिंग सेरेमनी में था जब उसे (पलाश) एक दूसरी औरत के साथ बिस्तर पर रंगे हाथों पकड़ा गया. भयानक सीन था, उसे भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने पीटा था. पूरा परिवार चोर है. मुझे लगा था कि वो शादी करके सांगली में बस जाएगा लेकिन ये मेरे लिए उल्टा पड़ गया.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- आपको पता है… लॉरेन बेल का निकनेम ‘द शार्ड’ क्यों है? उनकी अपीयरेंस में ही छिपा है राज़

पिछले साल टूटी शादी

गौरतलब है कि इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना और कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी नवंबर 2025 में होने वाली थी, लेकिन शादी की रस्मों के दौरान कुछ पर्सनल इमरजेंसी आ गईं. स्मृति के पिता बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए, जिसके बाद पलाश को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके तुरंत बाद, दोनों के परिवरों ने ऐलान किया कि वो अलग हो रहे हैं और शादी कैंसिल हो गई है.

First published on: Jan 25, 2026 09:20 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.