---विज्ञापन---

क्रिकेट

टेस्ट की नाकामी के बाद कप्तान शुभमन गिल ने BCCI को शेयर किया तगड़ा फ्यूचर प्लान, लेकिन ये कितना मुमकिन?

15 Day Camps Before Test Series: होम टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की हाल की नाकामी ने कप्तान शुभमन गिल को सोचने पर मजबूर कर दिया है. अब वो हर रेड बॉल सीरीज से पहले 15 दिनों का कैंप चाहते हैं.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 5, 2026 10:15

Shubman Gill Plan Before Test Series: भारत को अपनी खुद की सरजमीन पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद खबर आ रही है कि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने बीसीसीआई को सुझाव दिया है कि हर टेस्ट सीरीज से पहले 15 दिन के कैंप होने चाहिए. पिछले 13 महीनों में होम ग्राउंड्स पर 2 टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद बीसीसीआई ने सिलेक्टर्स और टीम के लीडरशिप ग्रुप के साथ अनौपचारिक बैठकें कीं.

गिल ने बताई कैंप की जरूरत

एक बीसीसीआई सूत्र ने टीओआई को बताया, ‘गिल बहुत क्लियर थे कि टीम को टेस्ट सीरीज में जाने से पहले बेहतर तैयारी की जरूरत है. इस सीजन में शेड्यूल को लेकर दिक्कत थी, जहां टीम को तैयारी के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिला. गिल ने बोर्ड को सुझाव दिया कि अगर टेस्ट सीरीज से पहले 15 दिन के रेड-बॉल कैंप हों तो ये सबसे अच्छा होगा.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- WPL 2026 में इन टॉप 5 स्टार क्रिकेटर्स की खलेगी कमी, फैंस नहीं देख पाएंगे एक्शन

बैक-टू-बैक सीरीज

भारत एशिया कप जीतने के 4 दिन बाद पिछले घरेलू टेस्ट सीरीज में उतरा था. टीम इंडिया ने 2 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला, जिसमें खिलाड़ी 29 सितंबर को दुबई से आए थे. गिल और कई टेस्ट स्पेशलिस्ट ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल दौरे के बाद कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से 4 दिन पहले भारत पहुंचे थे.

---विज्ञापन---

गिल को मिलेंगे ज्यादा रोल?

टीओआई की खबर के मुताबिक बीसीसीआई शुभमन गिल को टीम के लिए प्लान बनाने में ज्यादा रोल देने को तैयार है. सूत्र ने बताया, ‘गिल अब कॉन्फिडेंस वाले गुण दिखा रहे हैं. वो सिलेक्टर्स और बीसीसीआई के सामने अपना विजन ज्यादा साफ तौर पर पेश कर रहे हैं. ये भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि रोहित शर्मा के बाद एक मजबूत कप्तान की जरूरत है. टेस्ट और वनडे टीमें गिल की हैं. उनके लिए ज्यादा रोल निभाना जरूरी है.’

आसान नहीं होगा इस प्लान का एग्जीक्यूशन

हालांकि, टीम इंडिया के बिजी कैलेंडर के कारण हर बार 15 दिन के कैंप प्लान करना आसान नहीं हो सकता. बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि उसे बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपने कोचिंग स्टाफ और फैसिलिटीज का इस्तेमाल करना पड़ सकता है. सूत्र ने कहा, ‘ऐसे मौके आ सकते हैं जब गंभीर व्हाइट-बॉल टीमों के साथ बिजी होंगे, जबकि टेस्ट सीरीज आने वाली होगी. बोर्ड रेड-बॉल कैंप ऑर्गेनाइज करने के लिए CoE क्रिकेट हेड वीवीएस लक्ष्मण की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकता है.

First published on: Jan 05, 2026 09:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.