Shubman Gill Runout: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले दिन बारिश की आंख-मिचौली जारी है, जिसके चलते लगातार खेल बाधित हो रहा है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है।
भारत ने 100 रनों का आंकड़ा भी नहीं छूआ है और तीन अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल सस्ते में आउट हुए। वहीं, कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर आंखें जमाने के बाद अपना विकेट तोहफे के तौर पर देखकर आउट हुए।
बिना देखे ही दौड़ पड़े शुभमन गिल
शुभमन गिल 21 रन बना चुके थे और क्रीज पर सेट दिखाई दे रहे थे। हर कोई कप्तान साहब से एक और बड़ी पारी की उम्मीद कर रहा था। पारी के 28वें ओवर की दूसरी गेंद को गिल ने हल्के हाथों से शॉर्ट कवर की तरफ खेला। शॉट खेलते ही गिल रन लेने के लिए दौड़ पड़े। भारतीय कप्तान ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े साई सुदर्शन की तरफ देखा भी नहीं और रन चुराने के लिए दौड़ पड़े।
Out…Out….Run Out….
Shubman Gill got Run Out 😔#ENGvsIND
pic.twitter.com/nsw2bRs382---विज्ञापन---— Aǟʟօӄ (@ALOKYADAV1800) July 31, 2025
सुदर्शन गिल को रन लेने से मना ही कर रहे थे, लेकिन तब तक शुभमन क्रीज से बहुत आगे निकल चुके थे। गिल रुके और वह पीछे की तरफ पलटकर क्रीज के अंदर जाने के लिए दौड़े, पर एटकिंसन का डायरेक्ट थ्रो उनसे पहले स्टंप पर जा लगा। गिल क्रीज से बहुत दूर रह गए और अपनी गलती की वजह से रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
सस्ते में पवेलियन लौटे यशस्वी-राहुल
टॉस गंवाने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल 9 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 2 रन बनाकर ही चलते बने। केएल राहुल ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन वह 14 रन बनाने के बाद क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेटों के सामने पाए गए।
भारतीय टीम ने पांचवें टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में चार बड़े बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है, जबकि ऋषभ पंत की जगह पर ध्रुव जुरैल को विकेटकीपर के तौर पर मैदान पर उतारा है। करुण नायर की फिर से टीम में वापसी हुई है।