Shubman Gill IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज का आगाज अच्छा नहीं हुआ है. पहले एकदिवसीय मुकाबले में कंगारू टीम ने शुभमन गिल की सेना को आसानी से 7 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम से मिले 131 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 3 विकेट खोकर 21.1 ओवर में ही हासिल कर लिया.
बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाने वाले शुभमन गिल की कप्तानी भी बेहद साधारण नजर आई. पर्थ में मिली हार के साथ ही गिल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
गिल के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल, पर्थ में खेला गया मैच शुभमन गिल का बतौर वनडे कप्तान पहला मैच भी था. हालांकि, वह टीम की नैया को पार नहीं लगा सके. गिल इससे पहले टी-20 और टेस्ट में भी अपना पहला मैच हार चुके हैं. गिल तीनों ही फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर अपना पहला मैच हारने वाले महज दूसरे भारतीय कैप्टन हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल! पर्थ में अब मुश्किल में फंसी शुभमन गिल की टोली
इससे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज था. पर्थ में मिली हार टीम इंडिया की एकदिवसीय फॉर्मेट में इस साल की पहली हार भी है. इसके साथ ही भारतीय टीम का इस फॉर्मेट में चला आ रहा विजय रथ भी रुक गया है. टीम इंडिया लगातार 8 मैच जीतकर यहां पहुंची थी.
बल्लेबाजों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में बेहद निराशाजनक रहा. पारी का आगाज करने उतरे शुभमन गिल और रोहित शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप रहे. रोहित के खाते में सिर्फ 8 रन आए, तो गिल भी 10 रन बनाकर चलते बने. विराट कोहली अपना खाता तक खोलने में नाकाम रहे. श्रेयस अय्यर ने भी अपनी बल्लेबाजी से खासा निराश किया और 24 गेंदें खेलने के बाद वह 11 रन ही बना सके.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया ने बनाए 136 रन, फिर क्यों ऑस्ट्रेलिया को मिला 131 रनों का टारगेट? समझिए पूरा गणित
अक्षर पटेल और केएल राहुल ने जरूर टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन अक्षर 38 रन बनाने के बाद कुहनेमन के स्पिन जाल में फंस गए. वहीं, राहुल 31 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. वॉशिंगटन सुंदर के खाते में भी महज 10 रन आए. लास्ट ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी द्वारा लगाए गए दो सिक्स की बदौलत भारतीय टीम 136 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. नीतीश 11 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे.