---विज्ञापन---

क्रिकेट

बीच मैदान चोटिल, फिर अस्पताल में भर्ती… अब श्रेयस अय्यर ने शुरू की ट्रेनिंग, टीम इंडिया में कब होगी वापसी?

Sheyas Iyer Training: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर को चोट लगी थी. वो कैच पकड़ते हुए गलत तरीके से गिर गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. अय्यर के कुछ महीनों तक दूर रहने की खबर सामने आई थी. अब श्रेयस ने वापसी के लिए तैयारी शुरू कर दी है और ट्रेनिंग करते हुए उनकी फोटो सामने आई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 25, 2025 15:00
Sheyas Iyer Training
अय्यर ने की ट्रेनिंग शुरू

Sheyas Iyer Training: श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कैच पकड़ते हुए चोट लग गई थी. इसी वजह से वो तुरंत मैदान से बाहर चले गए और बाद में पता चला कि उन्हें स्प्लीन इंजरी है. इसी वजह से वो अस्पताल में भर्ती हो गए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अय्यर का सिलेक्शन नहीं हुआ है और कुछ महीनों तक उनके बाहर रहने की खबर सामने आ रही है. हालांकि, अय्यर का इरादा बिल्कुल अलग नजर आ रहा है. वो जल्द से जल्द वापसी करने के मूड में हैं.

श्रेयस अय्यर ने शुरू की ट्रेनिंग

कुछ समय पहले खबर आई थी कि श्रेयस अय्यर शायद न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज मिस करते हुए नजर आ सकते हैं और IPL के शुरुआती मैचों से भी वो दूर रह सकते हैं. लग रहा था कि तिल्ली में चोट लगने के बाद अय्यर कुछ महीनों तक बाहर रहेंगे. हालांकि, अय्यर की नजर जल्द से जल्द वापसी करने पर है.

---विज्ञापन---

उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की, जिसमें वो जिम में साइकिलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. अय्यर फिट रहने और जल्द से जल्द वापसी करने की कोशिश में दिख रहे हैं. इस तरह से अगर श्रेयस ट्रेनिंग करते रहे, तो उम्मीद से पहले उनकी वापसी हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- जब मोहम्मद सिराज के जज्बे पर पिघल गया था Dharmendra का दिल, पिता की याद में छलक गई थीं ‘ही-मैन’ की आंखें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में कौन लेगा अय्यर की जगह?

श्रेयस अय्यर वनडे में टीम इंडिया के उपकप्तान हैं और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं. वो टीम का अहम हिस्सा हैं लेकिन अभी चोटिल होने के कारण उन्हें मजबूरन एक्शन से बाहर रहना पड़ रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वो उपलब्ध नहीं हैं.

उनकी जगह नंबर 4 पर टीम में वापसी करने वाले ऋषभ पंत खेल सकते हैं. पंत के अलावा तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और नीतीश कुमार रेड्डी भी अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. अगर अय्यर की रिकवरी सही होती है, तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वापस आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- ‘रोते-रोते तबीयत…’, स्मृति मंधाना से शादी टलने के बाद पलाश मुच्छल क्यों हुए अस्पताल में भर्ती? मां ने बताई वजह

First published on: Nov 25, 2025 02:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.