Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने भले ही टेस्ट क्रिकेट से फिलहाल दूरी बनाई हो, लेकिन 50 ओवर के फॉर्मेट में उनकी शानदार फॉर्म जारी है. अय्यर के बल्ले से एक और शतकीय पारी निकली है. ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नंबर तीन पर उतरे श्रेयस ने कंगारू गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ा डालीं.
भारतीय बल्लेबाज ने शानदार बैटिंग करते हुए 83 गेंदों में 110 रनों की धांसू पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान अय्यर ने 12 चौके और चार गगनचुंबी सिक्स जमाए. सिर्फ श्रेयस ही नहीं, बल्कि प्रियांश आर्या ने भी शानदार बैटिंग करते हुए शतक जमाया, जिसके चलते टीम इंडिया 50 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 413 रन लगाने में सफल रही.
अय्यर ने फिर मचाया बल्ले से धमाल
कानपुर में खेले गए पहले अनौपचारिक वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंडिया-ए को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया. भारतीय टीम की ओर से पारी का आगाज करने उतरे प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह. दोनों ने मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दी और कंगारू गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. पहले विकेट के लिए प्रियांश-प्रभसिमरन ने मिलकर 20.3 ओवर में 135 रन जोड़े.
Shreyas Iyer scored a century in India A vs Australia A 1st ODI 💥💥@ShreyasIyer15 @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/oZwAldPiKj
---विज्ञापन---— Cactus Soup (@mrluckinn) October 1, 2025
प्रभसिमरन 56 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान श्रेयस अय्यर. कैप्टन ने आते के साथ ही मोर्चा संभाला और कंगारू बॉलर्स की खूब खबर ली. श्रेयस ने दूसरे विकेट के लिए प्रियांश के साथ मिलकर 40 रन जोड़े. प्रियांश के आउट होने के बाद रियान पराग के रूप में अय्यर को बढ़िया जोड़ीदार मिला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 132 रनों की पार्टनरशिप जमाई.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: बदल गया टीम इंडिया के मैचों का टाइम!इतने बजे से शुरू होगा भारत-वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट
अय्यर शानदार लय में दिखाई दिए और उन्होंने खुलकर अपने शॉट्स लगाए. श्रेयस ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 110 रनों की लाजवाब पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान अय्यर ने 12 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, जबकि 4 दफा गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा.
प्रियांश ने भी खेली शतकीय पारी
बतौर ओपनर मैदान पर उतरे प्रियांश आर्या ने भी अपनी शानदार बैटिंग से जमकर महफिल लूटी. प्रियांश शुरुआत में संभलकर खेलते हुए दिखाई दिए और उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी करने के लिए 60 गेंदें खेलीं. हालांकि,अर्धशतक पूरा होने के साथ ही युवा बल्लेबाज ने अपने गेयर बदला.
प्रियांश ने अगली 22 गेंदों में 50 रन बनाते हुए 82 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया.अपनी इस इनिंग के दौरान प्रियांश ने 11 चौके और 5 गगनचुंबी सिक्स जमाए. वहीं, प्रभसिमरन ने भी बेहतरीन बैटिंग करते हुए 53 गेंदों पर 56 रन जड़े, जबकि रियान पराग ने 42 गेंदों में 67 रन ठोके. आयुष बदोनी ने अंतिम ओवरों में महज 27 गेंदों में 50 रन ठोके, जिसके चलते टीम इंडिया 400 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही.