---विज्ञापन---

क्रिकेट

छोटी सी उम्र में श्रेयंका पाटिल की बड़ा धमाका, WPL की हिस्ट्री बुक में दर्ज हुआ ये शानदार रिकॉर्ड

Shreyanka Patil WPL Record: आरसीबी ने काफी भरोसे के साथ श्रेयंका पाटिल को इस बार रिटेन किया था, ऑफ स्पिनर ने अपनी टीम के भरोसे को बरकरार रखा और गुजरात जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया. वो ये करिश्मा करने वाली टर्नामेंट के इतिहास की सबसे कम उम्र की क्रिकेटर बन गई हैं.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 17, 2026 09:21
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Shreyanka Patil Become Youngest Cricketer To Claim 5 Wicket Haul In WPL History: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के 9वें मैच में आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को 32 रन से मात दी और मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी जीत हासिल की. इस टीम को जीत के लिए 182 रन डिफेंड करना जिसके लिए बेहतरीन बॉलिंग की जरूरत थी, ऐसे में बैंगलोर टीम के लिए ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल मैच विनर साबित हुईं

WPL में श्रेयंका पाटिल का रिकॉर्ड

श्रेयंका पाटिल ने 3.5 ओवर्स में 6 की इकॉनमी रेट से 23 रन देकर गुजराट जायंट्स के 5 प्लेयर्स को पवेलियन का रास्ता दिखा. इस तरह वो वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में 5 विकेट हॉल लेने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं. श्रेयंका ने ये करिश्मा 23 साल और 169 दिन की उम्र में किया.

---विज्ञापन---

इन 5 बैटरस को भेजा पवेलियन

श्रेयंका ने सबसे पहले बेथ मूनी को एलबीडब्ल्यू आउट किया, इसके बाद कनिका अहूजा को भी इसी तरह पवेलियन वापस भेजा. उन्हें तीसरा विकेट तब हासिल हुआ जब कशवी गौतम आरसीबी की फील्डर ग्रेस हैरिस के हाथों कैच आउट हो गईं. फिर श्रेयंका ने अपनी गेंद पर तनुजा कंवर को कप्तान स्मृति मंधाना के हाथों कैच आउट करा दिया. उन्हें आखिरी विकेट रेणुका सिंह के तौर पर मिला, रेणुका की शॉट को अरुंधति रेड्डी ने लपक लिया और इस तक गुजरात जायंट्स की पारी खत्म हो गई.

---विज्ञापन---

WPL में 8 खिलाड़ियों के नाम 5 विकेट हॉल

डब्ल्यूपीएल इतिहास में अब तक कुल 8 गेंदबाजों ने 5 विकेट हॉल लेने की अचीवमेंट अपने नाम की है. इसमें ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी, साउथ अफ्रीका की मैरिजान कैप, यूएसए की तारा नॉरिस, आयरलैंड की किम गार्थ शामिल हैं. अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो श्रेयंका के अलावा ये करिश्मा आशा शोभना और नंदिनी शर्मा ने किया है.

WPL में 5 विकेट हॉल लेने वाली गेंदबाज

6/15 – एलिस पेरी (RCB) बनाम MI, दिल्ली, 2024

5/15 – मैरिजान कैप (DC) बनाम GG, नवीमुंबई, 2023

5/22 – आशा शोभना (RCB) बनाम UPW, बेंगलुरु, 2024

5/23 – श्रेयंका पाटिल (RCB) बनाम GG, नवी मुंबई, 2026

5/29 – तारा नॉरिस (DC) बनाम RCB, मुंबई, 2023

5/33 – नंदिनी शर्मा (DC) बनाम GG, नवी मुंबई, 2026

5/36 – किम गार्थ (GG) बनाम UPW, नवी मुंबई, 2023

First published on: Jan 17, 2026 09:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.