---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘मैंने खूब गाली दी थी…’, शिखर धवन ने विराट कोहली के साथ बहस पर दिया चौंकाने वाला बयान

Shikhar Dhawan and Virat Kohli: भारतीय टीम के लिए सालों तक साथ खेलने वाले विराट कोहली और शिखर धवन की बीच बहुत अच्छी दोस्ती है. दोनों मैदान के अंदर और बाहर इनकी दोस्ती नजर आ आती है. अब धवन ने कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने उस समय को याद किया है, जब उन्हें किंग कोहली पर बड़ा गुस्सा आया था.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 2, 2025 08:50
Shikhar Dhawan and Virat Kohli
Shikhar Dhawan and Virat Kohli

Shikhar Dhawan and Virat Kohli: टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में मैच विनिंग प्रदर्शन करने वाले शिखर धवन क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वो रिटायर्ड लीग में खेलते हुए नजर आते हैं. इसके साथ ही वो कभी-कभी कमेंट्री भी करते हैं. धवन की विराट कोहली के साथ बहुत गहरी दोस्ती रही है. दोनों दिल्ली की रणजी टीम से लेकर टीम इंडिया तक कई साल एक साथ खेले. हालांकि अब धवन ने एक इंटरव्यू के दौरान उस पल को याद किया है, जब उन्हें किंग कोहली पर बहुत ज्यादा गुस्सा आया था. 

आपस में भिड़ चुके हैं कोहली और धवन 

भारतीय टीम वार्मअप के लिए फुटबॉल खेलती है. जहां पर खिलाड़ियों के बीच बहस भी होती है. ऐसी ही एक घटना को याद करते हुए शिखर धवन ने राज शमानी के पॉडकास्ट में कहा, ‘हम एक बार फुटबॉल खेलते वक्त भिड़ गए. उसके बाद हमने वार्म-अप में फुटबॉल खेलना ही बंद कर दिया, क्योंकि लोग लड़ने लगते थे. ऐसा होता है, इतने सारे खिलाड़ी, सब में जोश, सब अपने आप में बड़े हैं.’  

---विज्ञापन---

शिखर धवन ने एक बार विराट कोहली की गाली दी थी. उस घटना को याद करते हुए धवन ने कहा, ‘मैं बहुत गुस्सा हो गया था. उस साल मेरा आईपीएल ऑक्शन भी अच्छा नहीं गया था. वो बात भी मन में थी. फिर ये रन-आउट हो गया. मैं ड्रेसिंग रूम में खूब गालियां दे रहा था. लेकिन विराट पर नहीं, बस वैसा जैसे बल्लेबाज गुस्से में करते हैं. फिर भी, हमारी समझ है. हम जानते हैं कि ऐसा जानबूझकर नहीं होता. क्रिकेट में ऐसा हो जाता है.’ 

यहां पर पढ़ें भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के सभी अपडेट

विराट कोहली ने ऐसे बदली अपनी फिटनेस 

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फिटनेस के मामले में सबसे बड़ा बदलाव किया है. कोहली के इस सफर को शिखर धवन ने बहुत ही पास से देखा है. जिसके बारे में उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में कहा, मैं सीनियर था, तो वो मेरे साथ समय बिताता था. उसे खाने का बहुत शौक था, लेकिन मैदान पर बस रन बनाने की धुन थी. उसे अपनी बल्लेबाजी का पूरा भरोसा था.’ हालांकि विराट ने एक दिन अचानक अपनी फिटनेस को बदलने का फैसला किया और उसे करके भी दिखाया. 

 ये भी पढ़ें: IND vs WI: टीम इंडिया का 23 साल से रिकॉर्ड बेमिसाल, भारत में जीत के लिए तरसती है वेस्टइंडीज

First published on: Oct 02, 2025 08:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.