Shardul Thakur: मुंबई इंडियंस के खेमे में शामिल होते ही शार्दुल ठाकुर अपनी पुरानी लय में लौट आए हैं. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शार्दुल ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुंबई को असम के खिलाफ बड़ी जीत दिलाई. तीन ओवर के स्पेल में शार्दुल ने असम के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले.
मुंबई ने एकतरफा मुकाबले में असम को 98 रनों से रौंद डाला. 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए असम की पूरी टीम सिर्फ 122 रन बनाकर ढेर हो गई. बल्लेबाजी में मुंबई की ओर से सरफराज खान ने शतकीय पारी खेली.
शार्दुल ने बरपाया कहर
221 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी असम टीम की शुरुआत को ही शार्दुल ठाकुर ने खराब कर डाला. उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर असम के ओपनर डेनिश दास को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. इसके एक गेंद बाद ही शार्दुल ने अब्दुल कुरैशी को भी सिर्फ चार रनों के स्कोर पर चलता कर दिया. वहीं, पांचवीं गेंद पर शार्दुल ने विपक्षी टीम के कप्तान रियान पराग को भी बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी.
शार्दुल जब दूसरे ओवर में लौटे, तो उन्होंने सुमित को भी महज एक रन पर चलता कर दिया. शार्दुल के आगे असम के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए. टीम के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में नाकाम रहे. शार्दुल ने 3 ओवर में 23 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: ये पांच खिलाड़ी कभी भी नहीं हुए हैं IPL में रिलीज, ‘क्रिकेट के भगवान’ का नाम भी लिस्ट में शामिल
मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे शार्दुल
आईपीएल 2026 में शार्दुल ठाकुर मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. एमआई ने शार्दुल को लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड करते हुए अपनी टीम में शामिल किया है. पिछले सीजन एलएसजी की तरफ से खेलते शार्दुल का प्रदर्शन कमाल का रहा था और उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए थे. शार्दुल के आने से मुंबई का बॉलिंग अटैक और भी धारदार नजर आ रहा है.
सरफराज ने खेली शतकीय पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत धमाकेदार रही. आयुष म्हात्रे और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर पहले विकेट के लिए सिर्फ 3.4 ओवर में 34 रन जोड़े. आयुष 21 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, रहाणे ने 33 गेंदों में 42 रनों की दमदार पारी खेली. इसके बाद नंबर तीन पर उतरे सरफराज खान ने मोर्चा संभाला और असम के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाकर रख दी.
47 गेंदों की अपनी पारी में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान सरफराज ने 8 चौके और 7 गगनचुंबी सिक्स जमाए. सरफराज ने पहले रहाणे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई, तो कप्तान सूर्यकुमार संग तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. सरफराज की आतिशी पारी के बूते मुंबई बड़ा टोटल खड़ा करने में सफल रही.










