
1 / 6
आईपीएल 2026 के ऑक्शन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 16 दिसंबर को कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है. सभी टीमो ने अपने रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. कुछ फ्रेंचाइजियों ने इस बार अपने बड़े प्लेयर्स को रिलीज करते हुए हर किसी को चौंका दिया है. हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जो एक टीम से जुड़ने के बाद आजतक रिलीज नहीं हुए हैं.

2 / 6
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विराट कोहली का ही है. कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साल 2008 में खरीदा था और उसके बाद से वह इस टीम से जुड़े हुए हैं. साल 2025 में आरसीबी ने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. टीम को चैंपियन बनाने में कोहली का रोल बेहद 'विराट' रहा था.

3 / 6
आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी भी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ साल 2008 से जुड़े हुए हैं. चेन्नई ने आजतक अपने स्टार कैप्टन को रिलीज नहीं किया है. धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को पांच बार चैंपियन बनाया है.

4 / 6
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी उन प्लेयर्स में शुमार हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने एक बार खरीदने के बाद कभी रिलीज नहीं किया. सचिन मुंबई इंडियंस के लिए साल 2008 से लेकर 2013 तक खेले और इसके बाद उन्होंने खुद रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था.

5 / 6
साल 2012 में अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले सुनील नरेन पिछले 13 साल से कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते आ रहे हैं. नरेन को इस बार भी केकेआर ने रिटेन करने का फैसला किया है.

6 / 6
चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान ऋतुराज को सीएसके ने साल 2020 में खरीदा था और इसके बाद से वह टीम के साथ लगातार जुड़े रहे हैं. ऋतुराज के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम की कमान भी सौंप दी गई है.