Shaheen Afridi: रावलपिंडी के मैदान पर साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करते हुए मेहमान टीम ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 194 रन लगाए हैं. टीम की ओर से रीजा हेंड्रिक्स का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 40 गेंदों पर 60 रनों की तेज तर्रार पारी खेली.
वहीं, टॉनी डी जॉर्जी और जॉर्ज लिंडे ने भी आतिशी बैटिंग से खूब महफिल लूटी. पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक की जान माने जाने वाले शाहीन शाह अफरीदी की जमकर धुनाई हुई. अफरीदी रनों पर तो लगाम लगाने में नाकाम रहे ही इसके साथ ही वह अपने पूरे स्पेल में सिर्फ एक ही विकेट बड़ी मुश्किल से निकल सके.
अफरीदी की हुई जमकर धुनाई
अपनी ही सरजमीं पर खेल रहे शाहीन अफरीदी से पहले टी-20 में टीम को दमदार प्रदर्शन की आस थी. वनडे की कप्तानी मिलने के बाद पहली बार मैदान पर उतरे अफरीदी से हर कोई घातक स्पेल की उम्मीद कर रहा था. हालांकि, हुआ ठीक इसका उल्टा. अफरीदी ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दिल खोलकर रन लुटाए.
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने अफरीदी को खासतौर पर निशाने पर लिया. चार ओवर के स्पेल में अफरीदी ने 45 रन खर्च किए. यानी हर ओवर में उन्होंने लगभग 11.20 की इकोनॉमी से रन लुटाए. अफरीदी विकेट के लिए भी तरसते हुए दिखाई दिए. स्पेल के आखिरी ओवर में जाकर उन्हें कॉर्बिन बॉश का विकेट नसीब हो सका.
ये भी पढ़ें: सिर्फ गेंदबाजी से नहीं अपनी इस अदा से भी दिल जीत ले गए मोहम्मद शमी, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमाया रंग
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत धमाकेदार रही. पहले विकेट के लिए क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स ने मिलकर सिर्फ 3.5 ओवर में 44 रन जोड़े. डिकॉक 13 गेंदों में 23 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे. इसके बाद क्रीज पर उतरे टॉनी डी जॉर्जी ने भी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 16 गेंदों पर 33 रनों की तेज तर्रार पारी खेली.
🚨 SHAHEEN AFRIDI STRUGGLES YET STRIKES! 🚨
— Rana Ahmed (@RanaAhmad056) October 28, 2025
Overs: 4
– Runs conceded: 45
– Wickets: 1
– Economy rate: 11.25 #PAKvSA pic.twitter.com/iSemKXyCyT
हालांकि, डेवाल्ड ब्रेविस कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 9 रन बनाकर चलते बने. हेंड्रिक्स ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और एक सिक्स की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और वह 60 रन बनाकर अबरार अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए. अंतिम ओवरों में जॉर्ज लिंडे ने 22 गेंदों पर 36 रन जड़ते हुए टीम को 194 के स्कोर तक पहुंचाया.










