Senuran Muthusamy PAK vs SA: लाहौर के मैदान पर भारतीय मूल के खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका की जर्सी में पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर डाला. सेनुरन मुथुसामी पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए उन्हीं के घर में अबूझ पहेली साबित हुए. पहली पारी में छह विकेट लेने के बाद दूसरी इनिंग में भी मुथुसामी की घूमती गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोला.
मुथुसामी ने एक ही मैच में दूसरी बार पंजा खोलते हुए पड़ोसी मुल्क की पूरी टीम को सिर्फ 167 रनों पर ढेर कर दिया. प्रोटियाज टीम के स्पिनर ने मैच में कुल 11 विकेट अपने नाम किए. एक ही मैच में 10 विकेट हॉल लेने वाले मुथुसामी महज तीसरे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज हैं.
कहर बनकर टूटे मुथुसामी
पहली इनिंग के बाद दूसरी पारी में भी सेनुरन मुथुसामी पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली साबित हुए. मुथुसामी ने अपने 17 ओवर के स्पेल में 57 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले. इससे पहले उन्होंने पहली इनिंग में 6 विकेट झटके थे. मुथुसामी ने अब्दुल शफीक, साऊद शकील, सलमान आगा, शाहिन अफरीदी और नोमान अली को पवेलियन की राह दिखाई.
Senuran Muthusamy with a match-changing spell! 👏
Back-to-back five-wicket hauls that have completely shifted the momentum of the Test. 🔥
Absolutely phenomenal from our left-arm spinner. 🇿🇦 pic.twitter.com/k7fabk41k0---विज्ञापन---— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 14, 2025
मुथुसामी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज पानीं मांगते हुए नजर आए. मुथुसामी एक ही टेस्ट मैच में 10 विकेट हॉल लेने वाले साउथ अफ्रीका की ओर से महज तीसरे स्पिनर बने हैं. इससे पहले केशव महाराज ने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: घर में टीम इंडिया ‘बब्बर शेर’, एक और सीरीज जीतकर की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, वेस्टइंडीज का हाल बेहाल
साउथ अफ्रीका की धरती पर तीसरा बेस्ट स्पेल
सेनुरन मुथुसामी ने पाकिस्तान की धरती पर साउथ अफ्रीका की ओर से तीसरा बेस्ट बॉलिंग स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया है. इस लिस्ट में उनसे आगे पॉल एडम्स और शॉन पोलॉक हैं. मुथुसामी के स्पेल के दम पर साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में जोरदार कमबैक कर लिया है. प्रोटियाज टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के छह बल्लेबाजों को दूसरी पारी में सिर्फ 17 रनों के अंदर चलता किया. पाकिस्तान से मिले 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 51 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं. रयान रिकेल्टन 29 और टॉनी डी जॉर्जी 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.