---विज्ञापन---

क्रिकेट

किस्मत ने दिया Sarfaraz Khan को धोखा! इंजरी ने छीना Duleep Trophy में धांसू प्रदर्शन करने का मौका

Sarfaraz Khan: सरफराज खान दिलीप ट्रॉफी 2025 में बल्ले से रंग जमाते हुए नजर नहीं आएंगे। सरफराज चोटिल होने की वजह से इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Aug 31, 2025 20:27
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: पहले फिटनेस और फिर बल्ले से लगातार अपनी काबिलियत को साबित करने में जुटे सरफराज खान को किस्मत ने अचानक धोखा दे दिया है। सरफराज चोटिल होने के बाद दिलीप ट्रॉफी 2025 में अब बल्ले से रंग नहीं जमा पाएंगे। बुची बाबू टूर्नामेंट में सरफराज ने हाल ही में बल्ले से खूब धमाल मचाया था। सरफराज ने बैक टू बैक दो शतक ठोके थे। अब सरफराज के पास दिलीप ट्रॉफी में धांसू प्रदर्शन करके सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने का सुनहरा मौका था।

सरफराज हुए चोटिल

टीम इंडिया की टेस्ट टीम में कमबैक करने की खातिर जी-तोड़ मेहनत कर रहे सरफराज खान दिलीप ट्रॉफी 2025 में अब अपनी काबिलियत साबित नहीं कर पाएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, सरफराज को यह इंजरी बुची बाबू टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान लगी। सरफराज ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी।

---विज्ञापन---

सरफराज क्वाड्रिसेप्स इंजरी से जूझ रहे हैं। असल भाषा में समझा जाए तो दाएं हाथ के बल्लेबाज की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है। सरफराज कम से कम तीन हफ्तों के लिए मैदान से दूर रहेंगे। यानी सरफराज अब दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।

---विज्ञापन---

बुची बाबू में जमकर चला बल्ला

सरफराज खान का बल्ला बुची बाबू टूर्नामेंट में जमकर चला। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल दो शतक जमाए। तमिलनाडु इलेवन के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में सरफराज ने 114 गेंदों में 138 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, हरियाणा के खिलाफ उनके बल्ले से 111 रनों की दमदार पारी निकली थी। गौरतलब है कि सरफराज को इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया था। इसके बाद से सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन करते हुए सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने में जुटे हुए हैं।

भारतीय टीम को अपनी ही धरती पर अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। माना जा रहा था कि सरफराज को इस सीरीज में मौका मिल सकता है। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इंजरी होने के बाद सिलेक्टर्स उन पर भरोसा दिखाते हैं या नहीं।

First published on: Aug 31, 2025 08:27 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.