---विज्ञापन---

क्रिकेट

UPL 2025: संस्कार रावत का फिर गरजा बल्ला, तूफानी शतक जड़कर दिलाई देहरादून वॉरियर्स को धमाकेदार जीत

Sanskar Rawat UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टिहरी टाइटन्स को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से धूल चटाई. देहरादून की जीत में संस्कार रावत जमकर चमके और उन्होंने शतकीय पारी खेली. संस्कार ने 52 गेंदों में 116 रनों की धांसू पारी खेली.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 3, 2025 12:55
Sanskar Rawat

Sanskar Rawat UPL 2025: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में देहरादून वॉरियर्स ने एकतरफा अंदाज में टिहरी टाइटन्स को 9 विकेट से रौंद डाला. टीम की इस जीत के हीरो संस्कार रावत रहे. उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 52 गेंदों में 116 रनों की विस्फोटक पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर लौटे. पहले बल्लेबाजी करते हुए टिहरी टाइटन्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 142 रन ही लगा सकी. 143 रनों के टारगेट को देहरादून ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 13 ओवर में ही चेज कर डाला.

संस्कार ने मचाई तबाही

143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान युवराज चौधरी बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और महज 15 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, संस्कार एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग से फैन्स का जमकर मनोरंजन किया. संस्कार ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 116 रनों की धांसू पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान संस्कार ने 11 चौके और 7 गगनचुंबी सिक्स जमाए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs WI: KL Rahul ने खत्म किया 9 साल का सूखा, अहमदाबाद में ठोका जोरदार शतक, वायरल हुआ सेलिब्रेशन

संस्कार के आगे टिहरी टाइटंस का बॉलिंग अटैक मजाक बनकर रह गया और उन्होंने मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर एक दमदार शॉट लगाए. वहीं, अनंजय सूर्यवंशी ने संस्कार का अच्छा साथ निभाया और दोनों ने मिलकर शतकीय पार्टनरशिप जमाई. संस्कार ने पिछले मैच में भी सिर्फ 25 गेंदों पर 52 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी.

---विज्ञापन---

गेंदबाजों ने किया धांसू प्रदर्शन

देहरादून वॉरियर्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा. मयंक मिश्रा भले ही महंगे साबित हुए थे, लेकिन वह 2 विकेट निकालने में सफल रहे. देवेंद्र बोरा ने भी अच्छी गेंदबाजी की. वहीं, कप्तान युवराज का प्रदर्शन भी गेंद से धांसू रहा. युवराज ने 3 ओवर के स्पेल में महज 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, रक्षित ने भी 2 विकेट चटकाए. नवीन कुमार सिंह ने भी किफायती बॉलिंग की और साथ ही एक विकेट भी झटका.

First published on: Oct 03, 2025 12:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.