Sanskar Rawat: उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में देहरादून वॉरियर्स की भिड़ंत नैनीताल टाइगर्स से हो रही है. पहले बल्लेबाजी करते हुए नैनीताल ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 203 रन लगाए हैं. टीम की ओर से एस डंगवाल ने 38 गेंदों में 82 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
कप्तान युवराज चौधरी 8 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद क्रीज पर उतरे संस्कार रावत ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया. संस्कार ने सिर्फ 25 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की तूफानी पारी खेली. संस्कार के आगे नैनीताल के बॉलर्स पानी मांगते हुए नजर आए.
संस्कार ने खेली धांसू पारी
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे संस्कार शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने खुलकर शॉट्स लगाए. संस्कार ने ग्राउंड के चारों ओर एक से बढ़कर एक दमदार शॉट जड़े और विपक्षी टीम के बॉलिंग अटैक से खूब खिलवाड़ किया. संस्कार ने 52 रनों की अपनी पारी में 4 चौके और इतने ही गगनचुंबी सिक्स जमाए.
ये भी पढ़ें: 12 चौके, 4 सिक्स…ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले गरजा Shreyas Iyer का बल्ला, धांसू शतक ठोक लूटी महफिल
208 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए देहरादून के बल्लेबाज ने अपनी आतिशी बैटिंग से फैन्स का खूब मनोरंजन किया. टीम को सिर्फ 24 के स्कोर पर लगे दो बड़े झटकों से संस्कार ने उबारने का भरपूर प्रयास किया. हालांकि, फिफ्टी पूरी करने के बाद वह रन चुराने की कोशिश में रनआउट के रूप में अपना कीमती विकेट गंवा बैठे.
गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा खराब
देहरादून वॉरियर्स के बॉलर्स का प्रदर्शन इस मुकाबले में काफी खराब रहा. देवेंद्र बोरा की झोली में सिर्फ एक विकेट आया और उन्होंने 4 ओवर में 33 रन खर्च किए. वहीं, पिछले दो मैचों में काफी किफायती गेंदबाजी करने वाले मयंक मिश्रा ने भी इस मैच में दिल खोलकर रन लुटाए. नवीन कुमार सिंह लय से सबसे ज्यादा भटके हुए नज