Saim Ayub: जिस बल्लेबाज पर पाकिस्तान एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले इतरा रहा था उस बैटर की पोल ओमान के खिलाफ ही खुल गई। पड़ोसी मुल्क का स्टार बल्लेबाज पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गया। यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि सैम अयूब हैं। अयूब को ओमान के गेंदबाज ने मैच के पहले ही ओवर में चलता कर दिया। बाएं हाथ के बैटर ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह गेंद की लाइन को पूरी तरह से मिस कर गए और विकेटों के सामने पाए गए।
सैम अयूब बुरी तरह से फ्लॉप
पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सैम अयूब की पहले ही मैच में घनघोर बेइज्जती हो गई है। पडो़सी मुल्क के सबसे बड़े मैच विनर और विस्फोटक बल्लेबाज माने जा रहे अयूब पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। फैन्स ने गोल्डन डक पर आउट होने के बाद अयूब के सोशल मीडिया पर जमकर मजे लिए।
This Sam Ayub got out on a golden duck against the world's greatest team Oman and his joker cricketer was predicting that he will hit sixes against Jasprit Bumrah. 😂
— Shivam Verma (@Shivam_Verma_98) September 12, 2025
Saim Ayub got out on golden duck.#PAKvsOMAN#PAKvOMAN #CharlieKirk #AsiaCup #AsiaCup2025 #PakistanCricket pic.twitter.com/5P1LNBtbap
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: महामुकाबले में बाहर बैठेंगे अर्शदीप? पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की Playing 11!
This Sam Ayub got out on a golden duck against the world's greatest team Oman and his joker cricketer was predicting that he will hit sixes against Jasprit Bumrah. 😂#PAKvOMAN #PAKvsOMAN #AsiaCup #AsiaCup2025 #PakistanCricket pic.twitter.com/9kdZIqu3OY
— kuldeep singh (@kuldeep0745) September 12, 2025
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी तनवीर अहमद ने बयान देते हुए कहा था कि अयूब जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर सिक्स जमा सकते हैं। अब बाएं हाथ के बैटर के जीरो पर पवेलियन लौटने के बाद फैन्स ने तनवीर अहमद के बयान को शेयर करते हुए फिरकी ली है।
कप्तान सलमान आगा भी फ्लॉप
सिर्फ सैम अयूब ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा का भी यही हाल रहा। सलमान भी गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे। आमिर कलीम की गेंद पर सलमान ने पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और गेंद को सीधा फील्डर के हाथों में मार बैठे। टीम की ओर से नंबर तीन पर उतरे मोहम्मद हैरिस का प्रदर्शन सबसे उम्दा रहा। हैरिस ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 66 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 7 चौके और तीन सिक्स जमाए। वहीं, साहिदबाजा फरहान ने 29 रनों का योगदान दिया। हालांकि, उन्होंने यह रन बनाने के लिए 29 गेंदें खेलीं।


 
 










