Sahibzada Farhan Grand Welcome Pakistan: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की 3 बार पाकिस्तान से भिड़ंत हुई. तीनों ही मौकों पर भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ली. पाकिस्तान हर बार बेइज्जत हुआ और फाइनल में मिली हार के बाद फैंस ने उनकी जमकर बेइज्जती की थी. इसके बावजूद अब पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान की घर वापसी पर उनका धूम-धड़ाके से स्वागत हुआ है. बता दें कि पाकिस्तान के कई सारे दिग्गज खिलाड़ी और फैंस अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश थे. लग नहीं रहा था कि भारत के खिलाफ तीन हार के बाद उनका सही तरह से स्वागत किया जाएगा लेकिन उन्हें सम्मान दिया जा रहा है.
साहिबजादा फरहान का हुआ धमाकेदार स्वागत
एशिया कप के समापन के बाद सभी खिलाड़ी घर पहुंच रहे हैं. पाकिस्तानी टीम के प्लेयर साहिबजादा फरहान भी अपने देश पहुंच गए और उनका चारसद्दा में धूम-धड़ाके से स्वागत हुआ. उन्हें फूलों का हार पहनाया गया और ढोल के साथ उनकी घर वापसी हुई. फरहान ने एशिया कप 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया था और भारत के खिलाफ भी रन बनाए थे. टूर्नामेंट में फरहान ने 7 मैच खेलते हुए 217 रन जड़े थे. इसके बावजूद वो टीम को जीत की दहलीज पर नहीं पहुंचा पाए.
नीचे आप साहिबजादा फरहान के स्वागत से जुड़ी फोटो देख सकते हैं:
Sahibzada Farhan Welcomed as a Hero in Charsadda Upon Completing the Asia Cup 2025 as the 3rd Highest Run Scorer.
#AsiaCup2025 #Cricket #SahibzadaFarhan pic.twitter.com/hzcYZQLDO9---विज्ञापन---— CricFollow (@CricFollow56) October 3, 2025
भारत ने तीन बार पाकिस्तान को किया बेइज्जत
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीन मैच हुए. 14 सितंबर 2025 को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को गेंदबाजी के दम पर मात्र 127 रन पर ढेर किया और फिर 15.5 ओवरों में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया. सूर्या ब्रिगेड ने 7 विकेट से जीत हासिल की. सुपर 4 स्टेज में फिर भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आई.
21 सितंबर को हुए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 172 रन का लक्ष्य सामने रखा. टीम इंडिया ने 6 विकेट से ये मैच भी जीत लिया. एशिया कप के फाइनल में भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की और 147 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया.
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया के सिलेक्शन पर 5 बड़ी खबरें, विराट-रोहित की वापसी, हार्दिक की जगह कौन?