---विज्ञापन---

क्रिकेट

Duleep Trophy: शतक जड़कर Ruturaj Gaikwad ने भेजा सिलेक्टर्स को पैगाम, संकटमोचक बन बचाई टीम की लाज

Ruturaj Gaikwad: दिलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में रुतुराज गायकवाड़ ने शतक ठोक डाला है। दबाव में रुतुराज ने कमाल की पारी खेली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Sep 4, 2025 15:43
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad: दिलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में शतक जड़कर रुतुराज गायकवाड़ ने सिलेक्टर्स को फॉर्म में वापसी का पैगाम भेज दिया है। वेस्ट जोन की तरफ से खेलते हुए रुतुराज ने दबाव में कमाल की पारी खेली। रुतुराज जब मैदान पर उतरे, तो टीम 10 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी। हालांकि, इसके बाद रुतुराज ने तीसरे विकेट के लिए आर्या देसाई के साथ मिलकर 82 रन जोड़े और टीम को मुश्किल से निकाला। रुतुराज ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए अपना शतक पूरा किया। टी-ब्रेक तक रुतुराज 121 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

रुतुराज बने संकटमोचक

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्ट जोन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यशस्वी जायसवाल बल्ले से फ्लॉप रहे और महज 4 रन बनाकर चलते बने। वहीं, हार्विक देसाई महज एक बनाकर दीपक चाहर का शिकार बने। 2 विकेट 10 के स्कोर पर गिरने के बाद रुतुराज गायकवाड़ मैदान पर उतरे। रुतुराज ने टीम की लड़खड़ाती हुई पारी को बखूबी अंदाज में संभाला। आर्या के साथ अर्धशतकीय पार्टनरशिप जमाने के बाद रुतुराज ने श्रेयस अय्यर संग मिलकर भी अहम साझेदारी निभाई। अय्यर 28 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए।

---विज्ञापन---

हालांकि, रुतुराज एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 131 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। टी-ब्रेक तक रुतुराज 157 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन बना चुके हैं। अपनी इस पारी में दाएं हाथ का बल्लेबाज 16 चौके जमा चुका है। इंजरी से लौटने के बाद रुतुराज ने इससे पहले बुची बाबी टूर्नामेंट में भी शतकीय पारी खेली थी।

---विज्ञापन---

शम्स मुलानी भी अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और वह 18 रन बनाकर आउट हुए। रुतुराज की उम्दा पारी के चलते वेस्ट जोन की टीम टी-ब्रेक तक 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 237 रन लगा चुकी है। रुतुराज का साथ तनुश कोटियान 26 रन बनाकर दे रहे हैं। गेंदबाजी में खलील अहमद 2 विकेट निकाल चुके हैं, जबकि दीपक चाहर की झोली में एक विकेट आया है।

First published on: Sep 04, 2025 03:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.