Rovman Powell: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मैच में बारबाडोस रॉयल्स की भिड़ंत एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के साथ हुई। रोमांच से भरे मुकाबले में बारबुडा फाल्कन्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से मैदान मारा। बारबाडोस के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया।
पॉवेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 24 गेंदों पर 51 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। पॉवेल के बल्ले से 3 चौके और पांच गगनचुंबी सिक्स निकले। हालांकि, उनकी विस्फोटक इनिंग भी टीम के काम नहीं आ सकी।
पॉवेल ने खेली तूफानी पारी
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ब्रेंडन किंग सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने, तो कदीम एलेने भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। 61 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल मैदान पर उतरे।
A match-winning knock from Karima Gore seales it for the Falcons! 🇦🇬#CPL25 #ABFvBR #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #GuardianGroup pic.twitter.com/EjSU6AbrtF
---विज्ञापन---— CPL T20 (@CPL) August 17, 2025
पॉवेल ने आते के साथ ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। पॉवेल ने जमकर चौके-छक्कों की बरसात कर डाली और विपक्षी टीम के बॉलिंग अटैक से खूब खिलवाड़ किया। बारबाडोस के कैप्टन ने सिर्फ 24 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन ठोके। पॉवेल की पारी के बूते बारबाडोस रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 151 रन लगाने में सफल रही।
करीमा गोरे ने दिलाई जीत
बारबुडा फाल्कन्स की ओर से करीमा गोरे ने सूझबूझ भरी पारी से महफिल लूटी। गोरे ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की शानदार पारी खेली। गोरे की इनिंग के बूते टीम 152 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 4 विकेट खोकर 2 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया। गोरे ने अपनी इस इनिंग के दौरान 3 चौके और 2 सिक्स जमाए। वहीं, ज्वेल एंड्रयू ने 25 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया, जबकि फैबियन एलेन 6 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहे।