Rohit Sharma Vada Pav Viral Video: टीम इंडिया के स्टार बैटर रोहित शर्मा ने 7 साल बाद विजय से हजारे ट्रॉफी में अपने वापसी का पूरा लुत्फ उठाया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 24 दिसंबर को मुंबई की सिक्किम पर जोरदार जीत में रोमांच और एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं दिखी. इस मैच में ‘हिटमैन’ ने महज 94 गेंदों में 155 रनों की धमाकेदार पारी खेली और मुंबई को 8 विकेट से जीत दिलाने में मदद की. हालांकि ये मुकाबला कई और वजह से भी चर्चा का विषय बना रहा है
‘रोहित-रोहित’ की आवाज
जब सिक्किम की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही थी तो रोहित कई बार बाउंड्री पर फील्डिंग करते दिखे, तब हर तरफ ‘रोहित-रोहित’ की ही आवाजें आ रही थीं. हर कोई ‘हिटमैन’ की एक झलक पाने को बेकरार दिखा. बताया जा रहा है कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 20 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे. इस दौरान रोहित के साथ एक मजेदार वाक्या हुआ.
यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy: ‘ब्लॉकबस्टर ओपनिंग’ के बाद अब रोहित और विराट का अगला मैच कब? जानिए पूरी डिटेल
‘वडा पाव खाओगे क्या?’
स्टेडियम में मौजूद शोर-गुल के बीच, एक फैन ने मजाक में चिल्लाकर पूछा, ‘रोहित भाई..वडा पाव खाओगे क्या?’ इसके बाद वहीं बाउंड्री पर खड़े ‘हिटमैन’ बहुत ही शालीनता, लेकिन मजाकिया लहजे में हाथ हिलाकर इंकार का इशारा किया. ये छोटा सा मोमेंट कैमरे में कैद हो गया, और स्टैंड्स में मौजूद दर्शक भी खुद की हंसी नहीं रोक पाए.
वडा पाव का सवाल क्यों?
वडा पाव मुंबई और महाराष्ट्र के लोकल फूड कल्चर का एक अहम हिस्सा है, यूंकि ‘हिटमैन’ का घर देश की आर्थिक राजधानी में है, तो फैंस अक्सर उन्हें इस भोजन से जोड़कर देखते हैं. इससे पहले भी रोहित शर्मा वडा पाव खाते हुए देखे जा चुके हैं, ऐसा लगता है कि उन्हें ये फूड काफी पसंद भी है.










