Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मैदान पर उतरने के साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक और ऐतिहासिक उपलब्धि जुड़ जाएगी. रोहित इस बार ऑस्ट्रेलिया टूर पर बतौर बल्लेबाज पहुंचे हैं और उनके हाथों से वनडे की कप्तानी छीन ली गई है.
हालांकि, बल्लेबाज के तौर पर हिटमैन को कंगारू सरजमीं खूब रास आती है. रोहित का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में कमाल का रहा है. रोहित नेट सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. रोहित के एकदिवसीय करियर के लिहाज से इस सीरीज को बेहद अहम माना जा रहा है.
रोहित के नाम जुड़ेगी एक और उपलब्धि
दरअसल, रोहित शर्मा ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 499 मैच खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे. भारत की ओर से हिटमैन यह मुकाम हासिल करने वाले महज पांचवें खिलाड़ी होंगे. रोहित से ऊपर इस लिस्ट में राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, विराट कोहली और सचिन तेंदलुकर मौजूद हैं.
STAR SPORTS POSTER FOR ROHIT SHARMA 500* IN INTERNATIONAL CRICKET…!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/aj9kTL2jJo
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) October 16, 2025
टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन के नाम दर्ज हैं. मास्टर ब्लास्टर ने अपने करियर में कुल मिलाकर 664 मैच खेले. वहीं, विराट कोहली 550 मैचों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं.
ये भी पढ़ें:-W, W, W, W… 4-5, क्रिकेट में दिखा फुटबॉल वाला स्कोर! लगातार 4 बल्लेबाज डक पर आउट
रोहित का रिकॉर्ड दमदार
रोहित का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त रहा है. कंगारू सरजमीं पर हिटमैन ने अब तक कुल 30 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 53 की औसत और 90 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 1328 रन ठोके हैं. रोहित के बल्ले से 5 शतक और 4 फिफ्टी निकली है. रोहित आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नजर आए थे. हिटमैन का प्रदर्शन टूर्नामेंट में कमाल का रहा था. 5 मैचों में रोहित के बल्ले से 36 की औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 180 रन निकले थे.