---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘मैं कप्तान बनना चाहता हूं’, रोहित शर्मा के ‘करीबी’ खिलाड़ी ने बताई दिली तमन्ना

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के एक युवा ओपनर ने अपने दिल की बात सबके सामने रख दी है. इस खिलाड़ी का सपना है कि वो भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी करे. 23 साल के इस खिलाड़ी का पूरा फोकस इस बात पर है कि वो कैसे फिटनेस को और बेहतर कर सके और फ्यूचर में टीम इंडिया का कप्तान बने सके.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Oct 5, 2025 15:06
Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कौन-कौन खिलाड़ी जाएंगे ये साफ हो गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीमों का ऐलान कर दिया. सबसे बड़ा बदलाव कप्तानी को लेकर हुआ. रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम की कमान अब शुभमन गिल को दे दी गई है. इस टूर पर वनडे टीम में जगह पाने वाला एक खिलाड़ी कप्तान बनना चाहता है, इसके लिए वो कड़ी मेहनत भी कर रहा है. टीम इंडिया के ऐलान के बाद उसने अपनी दिली तमन्ना बताई है.

ये वही खिलाड़ी है, जिसे रोहित शर्मा का करीबी माना जाता है. कई मौकों पर यह खिलाड़ी कह भी चुका है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में डेब्यू करने से लेकर उनका ओपनिंग पार्टनर बनने तक के सफर में काफी कुछ सीखा है. यहां जिसकी बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ वनडे टीम में जगह मिली है. टी20 से उन्हें बाहर रखा गया है.

---विज्ञापन---

एक दिन मैं कप्तान बनना चाहता हूं- यशस्वी जायसवाल

कप्तानी के रोल पर यशस्वी जायसवाल ने राज शमानी पॉडकास्ट में दिल की बात रखी. उन्होंने एक सवाल पर कहा कि ‘अभी मैं अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान दे रहा हूं. मैं अपने शरीर को और बेहतर समझने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि मैं ज्यादा फिट रह सकूं और अपनी स्किल्स पर और काम कर सकूं. हर दिन मैं खुद पर काम कर रहा हूं, ताकि मैं खुद को एक लीडर बना सकूं. एक दिन मैं कप्तान बनना चाहता हूं.’

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए, लेकिन मौका मिलना मुश्किल

23 साल के यशस्वी जायसवाल ने बहुत कम समय में तीनों फॉर्मेट में जगह बनाई है, वो टीम का हिस्सा तो बनते हैं, लेकिन रेगुलर ओपनर के तौर पर जगह पक्की नहीं कर पाए. इस युवा ओपनर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है, हालांकि, उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि वो बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल हैं. शुभमन गिल टीम के कप्तान हैं, जो रोहित शर्मा उनके साथ ओपनिंग करेंगे, इसलिए संभावना है कि जायसवाल को इस दौरे में खेलने का मौका न मिले.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेंच पर बैठे रहे थे जायसवाल

जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए अब तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला है, जो उन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका औसत 50 से ऊपर है, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. इसके बाद भी जायसवाल को वनडे में लगातार मौके नहीं मिले. चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें मौका मिला था, लेकिन प्लेइंग 11 से बाहर रहे और पूरे टूर्नामेंट बेंच पर बैठे रहे.

टी20 टीम में जगह नहीं

ये वही यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्हें पिछले महीने हुए टी20 एशिया कप 2025 के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली थी. अभिषेक शर्मा के उभरने के बाद जायसवाल को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था. उन्होंने अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 723 रन बनाए हैं, औसत 36.15 और स्ट्राइक रेट 164.31 का है. इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इतने बेहतर आंकड़े होने के बाद भी जायसवाल को बाहर रखा गया था.

IPL में कप्तानी की संभावनाएं

भले ही अभी टीम इंडिया की कप्तानी का सपना पूरा न हो, लेकिन यशस्वी जायसवाल को IPL फ्रेंचाइजी में कप्तान के रूप में देखा जा सकता है. कुछ महीने पहले खबरें आई थीं कि जायसवाल राजस्थान रॉयल्स (RR) छोड़ सकते हैं, हालांकि अभी वह वहीं बने हुए हैं. माना जा रहा है कि अगर वो आरआर का साथ छोड़ते हैं तो आने वाले मेगा ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजियां उन्हें कप्तानी के दावेदार के रूप में देख सकती हैं.

फिलहाल कहां हैं यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 36 रन बनाए थे. अब वह 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में एक्शन में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: करोड़ों के मालिक हैं John Cena और AJ Styles, जानिए WWE Crown Jewel 2025 से पहले दोनों की नेटवर्थ

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शाहिद अफरीदी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेंगे रोहित शर्मा? बस करना होगा ये काम

बॉक्स ऑफिस पर फीका पड़ा WWE दिग्गज The Rock का जलवा, ये हैं कम कमाई करने वाली अंतिम 3 लाइव एक्शन फिल्में

First published on: Oct 05, 2025 03:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.