Rishabh Pant: भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द मैदान पर वापसी करने वाले हैं. इंग्लैंड दौरे पर लगी चोट के बाद से टीम से बाहर चल रहे पंत रणजी ट्रॉफी के रण में अपनी फिटनेस साबित करने उतर सकते हैं.
हालांकि, विकेटकीपर बैटर को अभी बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पूरी तरह से फिट घोषित नहीं किया है. 10 अक्टूबर को पंत फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे और उसी से उनकी फिटनेस का पता लग पाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड पंत को लेकर किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है.
जल्द मैदान पर लौटेंगे पंत
ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, पंत 25 अक्टूबर को रणजी ट्रॉफी में होने वाले मैच में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. डीडीसीए के एक अधिकारी ने बातचीत करते हुए बताया कि पंत ने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को इस बात से अवगत कराया है कि वह रणजी ट्रॉफी में 25 अक्टूबर से सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे. इंजरी के चलते पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: बुमराह फरमाएंगे आराम? इस ऑलराउंडर पर गिरेगी गाज! दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
इंग्लैंड में हुए थे इंजर्ड
ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. क्रिस वोक्स की एक गेंद पंत के सीधा पैरों की उंगली पर आकर लगी थी, जिसके बाद वह अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सके थे. ऋषभ को गाड़ी के जरिए ड्रेसिंग रूम लेकर जाया गया था. स्कैन के बाद पंत की उंगली में फ्रैक्चर पाया गया था. इसके बाद से पंत अपनी इंजरी से रिकवर हो रहे हैं. ऋषभ वेस्टइंडीज के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. उन्हें हाल ही में चुनी गई भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है.