Rishabh Pant: मैनचेस्टर टेस्ट में चोटिल होने के बाद भी ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे थे। जिसके कारण ही उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था। हालांकि आखिरी टेस्ट मैच पंत इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे। अब फिलहाल पंत रिहैब कर रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के सुपरस्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक ऐसा काम कर दिया, जिससे उन्होंने सभी फैंस का दिल जीत लिया है। कर्नाटक की एक लड़की की जिंदगी अब पंत ने अपनी मदद से बदल दी है।
ऋषभ पंत ने फिर जीता फैंस का दिल
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि उसके बाहर भी वो हीरो हैं। पंत ने कर्नाटक के बागलकोट जिले के रबाकवी गांव की मेधावी छात्रा ज्योति कनबूर मथ की आर्थिक मदद की है। ज्योति कनबूर मथ ने पीयूसी सेंकेड (क्लास 12) में 83% नंबर लाए थे, लेकिन वो जामकंडी के बीएलडीई कॉलेज में बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) में एडमिशन के लिए 40 हजार जमा नहीं कर पा रही थी। दरअसल ज्योति के पिता तीर्थय्या एक छोटी से चाय की दुकान चलाते हैं, जिसके कारण ही उनके पास एडमिशन कराने के पैसे नहीं थे। किसी तरह से कहानी ऋषभ पंत को पता चली तो उन्होंने बिना देर किए सीधे कॉलेज को फीस जमा कर दी है।
🚨 A BEAUTIFUL GESTURE BY RISHABH PANT 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2025
– Pant helped a financially struggling family in Karnataka for the higher studies.
A Girl, who got 85% in Pre-Universety course was uncertain about the Higher education due to the cost then Pant decided to help her for studies. pic.twitter.com/iZaphLnWB4
सोशल मीडिया पर छाए हैं पंत
जब से सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी मिली है, तभी से ऋषभ पंत की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। खुद ज्योति ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैंने गलागली से पीयूसी की पढ़ाई पूरी की और बीसीए करने का सपना देखा, लेकिन हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। मैंने अनिल अन्ना से संपर्क किया, जिन्होंने अपने दोस्तों से संपर्क किया। उन्होंने ऋषभ पंत से संपर्क किया और उन्होंने मेरी मदद की। ईश्वर उन्हें अच्छी सेहत प्रदान करें। उनकी मदद मेरे लिए बहुत मायने रखती है।’
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स में रहेंगे या नहीं, सामने आया बड़ा अपडेट