Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बेहद दुखी हैं। पंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए अपनी परेशानी का जिक्र किया है। गौरतलब है कि पंत इंग्लैंड दौरे पर बुरी तरह से चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा था। पंत अभी इंजरी से उबर रहे हैं और वह आए दिन अपनी चोट को लेकर अपडेट देते रहते हैं। इंजरी की वजह से पंत एशिया कप 2025 में टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसके साथ ही उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलना भी बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।
पंत क्यों हैं दुखी?
दरअसल, ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। स्टोरी में पंत ने अपनी एक फोटो लगा रखी है, जिसमें उनका चोटिल पैर दिख रहा है। पंत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “कितने और दिन अभी ऐसे रहना होगा।” इसके साथ ही उन्होंने दुखी वाली इमोजी भी लगा रखी है।
Instagram story of Rishabh Pant – Get well soon Spidey 🕷️ pic.twitter.com/SIcdbtOdYB
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बैटिंग के दौरान क्रिस वोक्स की एक गेंद पंत के दाहिने पैर की उंगली पर आकर लगी थी, जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दिए थे। पंत ठीक तरह से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और उन्हें गाड़ी से मैदान से बाहर ले जाया गया था। स्कैन के बाद पंत के पैर में फ्रैक्चर होने की बात सामने आई थी, जिसके चलते वह सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेले थे।
कब होगी पंत की वापसी?
ऋषभ पंत मैदान पर कब तक वापसी कर पाएंगे यह कहना अभी काफी मुश्किल है। यूएई की धरती पर होने जा रहे एशिया कप 2025 के लिए पंत को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी शायद पंत रंग जमाते हुए दिखाई नहीं देंगे।