---विज्ञापन---

क्रिकेट

17 चौके, 6 सिक्स… Rinku Singh ने उड़ाया बल्ले से गर्दा, तमिलनाडु के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी

Rinku Singh: रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से गर्दा उड़ा डाला है. तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रिंकू का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने विपक्षी टीम के बॉलिंग अटैक से खिलवाड़ करते हुए 176 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान रिंकू ने 17 चौके और 6 सिक्स जमाए.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Nov 19, 2025 15:42
Rinku Singh

Rinku Singh: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी के रण में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से गर्दा उड़ा डाला है. तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रिंकू ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 176 रनों की लाजवाब पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान रिंकू ने कुल 17 चौके जमाए, तो 6 सिक्स भी उनके बल्ले से निकले. रिंकू की धांसू पारी के बूते उत्तर प्रदेश की टीम तमिलनाडु द्वारा बनाए गए पहली पारी में 455 रनों के जवाब में 460 रन बनाने में सफल रही.

रिंकू ने खेली धांसू पारी

पहली पारी में उत्तर प्रदेश की शुरुआत अच्छी रही. माधव कौशिक और अभिषेक गोस्वामी ने पहले विकेट के लिए मिलकर 73 रन जोड़े. माधव 21 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए आर्यन और अभिषेक ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी जमाई. गोस्वामी 79 रन बनाने के बाद आउट हुए, तो आर्यन 43 रन बनाकर चलते बने. कप्तान करन शर्मा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 11 रन बनाकर चलते बने.

---विज्ञापन---

इसके बाद क्रीज पर उतरे रिंकू ने मोर्चा संभाला और तमिलनाडु के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. रिंकू ने 247 गेंदों का सामना करते हुए 176 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान रिंकू ने 17 चौके और 6 सिक्स जमाए. उन्होंने शिवम मावी के साथ मिलकर 104 रन जोड़े. वहीं, शिवम शर्मा और कार्तिक यादव संग मिलकर भी उन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी जमाई.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड ने किया Ashes Series के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, आर्चर-वुड की हुई वापसी, इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता

प्लेइंग 11 में रिंकू को नहीं मिले हैं ज्यादा मौके

रिंकू सिंह को पिछले कुछ समय में अपनी काबिलियत दिखाने के ज्यादा मौके नहीं मिल सके हैं. एशिया कप 2025 में रिंकू को सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी बाएं हाथ के बैटर को महज एक ही मुकाबले में खेलने का चांस मिला था. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रिंकू को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के कितने मैचों में प्लेइंग 11 में मौका मिलता है.

First published on: Nov 19, 2025 03:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.