---विज्ञापन---

क्रिकेट

रोके नहीं रुक रहे Rinku Singh, T20 वर्ल्ड कप से पहले धांसू फॉर्म जारी, ठोका एक और जोरदार अर्धशतक

Rinku Singh Vijay Hazare: रिंकू सिंह विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से खूब गर्दा उड़ा रहे हैं. रिंकू ने लगातार तीसरे मैच में शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक ठोक डाला है. बड़ौदा के खिलाफ खेले जा रहे मैच में रिंकू ने ध्रुव जुरैल संग मिलकर 131 रनों की साझेदारी निभाई.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 29, 2025 14:00
Rinku Singh scored another fifty in Vijay Hazare Trophy

Rinku Singh Vijay Hazare: टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सिलेक्ट होने के बाद रिंकू सिंह बल्ले से जमकर कोहराम मचा रहे हैं. विजय हजारे टूर्नामेंट में रिंकू के बल्ले से एक से बढ़कर एक शानदार पारी निकल रही है. तीन मैचों में रिंकू एक शतक और दो अर्धशतक जमा चुके हैं.

बड़ौदा के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भी बाएं हाथ के बैटर ने 63 रनों की दमदार इनिंग खेली. रिंकू ने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और तीन गगनचुंबी सिक्स जमाए. टूर्नामेंट की शुरुआत रिंकू ने 67 रनों की धमाकेदार पारी के साथ की थी. वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों पर 106 रन ठोके थे.

---विज्ञापन---

रिंकू ने मचाया कोहराम

बड़ौदा के खिलाफ उत्तर प्रदेश की शुरुआत कमाल की रही. अभिषेक गोस्वामी और आर्यन ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े. आर्यन 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अभिषेक अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौट गए. दो विकेट गिरने के बाद नंबर तीन पर उतरे ध्रुव जुरेल ने मोर्चा संभाला और उन्हें कप्तान रिंकू सिंह का अच्छा साथ मिला.

रिंकू और जुरेल ने मिलकर 4 विकेट के लिए 131 रन जोड़े. रिंकू ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान रिंकू ने दो बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो तीन दफा बॉल को हवाई यात्रा पर भेजा.

ये भी पढ़ें: एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का निधन, क्रिकेट जगत में पसरा मातम

टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर

रिंकू का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अच्छी खबर है. बता दें कि विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका को ही करनी है. ऐसे में रिंकू बतौर फिनिशर टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. हालांकि, रिंकू को एशिया कप से काफी कम मैचों में ही प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने का मौका मिला है.

ध्रुव जुरैल ने खेली यादगार पारी

रिंकू के अलावा उत्तर प्रदेश की ओर से ध्रुव जुरैल का बल्ला जमकर बोला. जुरेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 101 गेंदों में 160 रनों की लाजवाब पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान जुरेल ने 15 चौके और 8 गगनचुंबी सिक्स जमाए. जुरेल ने सिर्फ 78 गेंदों में लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना पहला शतक ठोका. जुरेल और रिंकू की धमाकेदार पारी के बूते उत्तर प्रदेश की टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 369 रनों का बड़ा टोटल खड़ा करने में सफल रही.

First published on: Dec 29, 2025 02:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.