Rinku Abhishek Nayar: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन होने से पहले रिंकू सिंह खराब फॉर्म से गुजर रहे थे। रिंकू का सिलेक्शन एशिया कप के लिए होगा या नहीं इस पर भी सवालिया निशान थे। हालांकि, टीम में सिलेक्शन होने के बाद से रिंकू उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 में बल्ले से गदर मचाए हुए हैं।
रिंकू एक के बाद एक दमदार पारियां खेलकर टीम इंडिया की टेंशन को दूर कर दे रहे हैं। हालांकि, रिंकू की खोई हुई फॉर्म और उनके करियर को ट्रैक पर लाने में उस इंसान का सबसे बड़ा योगदान है, जिन्हें हाल ही में टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
किसकी बदौलत फॉर्म में लौटे रिंकू?
रिंकू सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में बताया है कि अभिषेक नायर की अगुवाई में की गई ट्रेनिंग की वजह से उन्हें फॉर्म में लौटने में काफी मदद मिली। उन्होंने बताया, “मैं मुंबई में ट्रेनिंग कर रहा था और केकेआर एकेडमी में अभिषेक नायर सर के साथ प्रैक्टिस कर रहा था। उन्होंने मेरी काफी मदद की और मुझे अपने गेम को अलग लेवल पर ले जाने की हिदायत दी। टी-20 क्रिकेट की डिमांड बहुत है। एक बार आप लंबे समय तक आईपीएल खेल लेते हैं, तो बॉलर्स आपकी बैटिंग को समझ जाते हैं। इसी वजह से आपको अपने गेम में लगातार कुछ ना कुछ बदलाव करना जरूरी होता है। मैं नई चीजें सीखता रहता हूं। मैं अपनी बैटिंग में कुछ नए शॉट्स को जोड़ता रहता हूं।”
रिंकू ने की गंभीर की जमकर तारीफ
रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “गौतम गंभीर ने हमेशा मुझे बैक किया है और वह मेरा लगातार सपोर्ट करते रहे हैं। जब मैं पहली बार केकेआर में उनसे मिला तो उन्होंने मुझे काफी कॉन्फिडेंस दिया। वह हमेशा ही अपने प्लेयर्स को बैक करते हैं। उनसे पास काफी नॉलेज है। मुझे उनके साथ काम करने में काफी मजा आता है। चाहे वो बैटिंग के दौरान बातचीत हो या फिर ट्रेनिंग। मैं उनकी कोचिंग में फिर से खेलने के लिए उत्सुक हूं। गौतम गंभीर सर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना एक स्पेशल फीलिंग है।”