Kashi Rudras vs Meerut Mavericks: उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में काशी रुद्रास ने मेरठ मेवरिक्स को 5 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रास ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 166 रन लगाए। टीम की ओर से कप्तान करन शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 43 रनों की शानदार पारी खेली। 167 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मेरठ की टीम 20 ओवर में 7 गंवाकर 161 रन ही बना सकी। कप्तान रिंकू सिंह ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 23 गेंदों पर 40 रन कूटे, लेकिन यह टीम को डायरेक्ट फाइनल का टिकट दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुए। काशी रुद्रास ने जीत के साथ ही फाइनल में एंट्री मार ली है।
रुतुराज-रिंकू की पारी गई बेकार
167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मेवरिक्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अक्षय दुबे सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद स्वास्तिक चिकारा और रुतुराज ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की अहम पार्टरनशिप जमाई। स्वास्तिक 32 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रुतुराज ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 38 गेंदों पर 65 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इसके बाद कप्तान रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 3 चौके और 2 सिक्स की मदद से 40 रन ठोके।
What a show, what a win, what a statement! ❤️🔥
— Kashi Rudras (@KashiRudras) September 3, 2025
The Rudras march into the FINAL. 🔱#UPT20League #KhelengeJeeJaanSe #KashiRudras pic.twitter.com/0Z1UNDRFzq
अंतिम ओवर में जीत के लिए मेरठ मेवरिक्स को 20 रनों की दरकार थी और क्रीज पर रिंकू सिंह खड़े थे। पहली तीन गेंदों पर रिंकू 10 रन बटोरने में भी सफल रहे। हालांकि, शिवम मावी ने ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू की पारी का अंत करते हुए मैच का पूरा पासा पलट दिया।
ओवर की पांचवीं गेंद पर जीशान अंसारी ने चौका जमाया, लेकिन आखिरी गेंद पर वह सिक्स लगाने में नाकाम रहे। मेरठ की टीम लक्ष्य से 5 रन दूर रह गई। शिवम मावी महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में 48 रन खर्च किए। हालांकि, उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। मेरठ की टीम अब दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम से भिड़ेगी।
करन ने खेली कप्तानी पारी
काशी रुद्रास की ओर से कप्तान करन शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 43 रनों की धांसू पारी खेली। वहीं, उवेश अहमद ने 17 गेंदों पर 28 रन जड़े, जबकि अभिषेक गोस्वामी ने 21 गेंदों में 27 रन ठोके। गेंदबाजी में जीशान अंसारी ने 4 ओवर में 18 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके।