---विज्ञापन---

क्रिकेट

Rinku Singh नहीं दिला सके टीम को डायरेक्ट फाइनल में एंट्री, पहले क्वालिफायर में काशी रुद्रास ने मारी बाजी

Kashi Rudras vs Meerut Mavericks: काशी रुद्रास ने उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल का टिकट कटा लिया है। रिंकू सिंह की कप्तानी पारी भी मेरठ मेवरिक्स को जीत नहीं दिला सकी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Sep 3, 2025 19:36
Rinku Singh

Kashi Rudras vs Meerut Mavericks: उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में काशी रुद्रास ने मेरठ मेवरिक्स को 5 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रास ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 166 रन लगाए। टीम की ओर से कप्तान करन शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 43 रनों की शानदार पारी खेली। 167 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मेरठ की टीम 20 ओवर में 7 गंवाकर 161 रन ही बना सकी। कप्तान रिंकू सिंह ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 23 गेंदों पर 40 रन कूटे, लेकिन यह टीम को डायरेक्ट फाइनल का टिकट दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुए। काशी रुद्रास ने जीत के साथ ही फाइनल में एंट्री मार ली है।

रुतुराज-रिंकू की पारी गई बेकार

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मेवरिक्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अक्षय दुबे सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने। हालांकि, इसके बाद स्वास्तिक चिकारा और रुतुराज ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 78 रनों की अहम पार्टरनशिप जमाई। स्वास्तिक 32 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रुतुराज ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 38 गेंदों पर 65 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इसके बाद कप्तान रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 3 चौके और 2 सिक्स की मदद से 40 रन ठोके।

---विज्ञापन---

अंतिम ओवर में जीत के लिए मेरठ मेवरिक्स को 20 रनों की दरकार थी और क्रीज पर रिंकू सिंह खड़े थे। पहली तीन गेंदों पर रिंकू 10 रन बटोरने में भी सफल रहे। हालांकि, शिवम मावी ने ओवर की चौथी गेंद पर रिंकू की पारी का अंत करते हुए मैच का पूरा पासा पलट दिया।

---विज्ञापन---

ओवर की पांचवीं गेंद पर जीशान अंसारी ने चौका जमाया, लेकिन आखिरी गेंद पर वह सिक्स लगाने में नाकाम रहे। मेरठ की टीम लक्ष्य से 5 रन दूर रह गई। शिवम मावी महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में 48 रन खर्च किए। हालांकि, उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए। मेरठ की टीम अब दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम से भिड़ेगी।

करन ने खेली कप्तानी पारी

काशी रुद्रास की ओर से कप्तान करन शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 43 रनों की धांसू पारी खेली। वहीं, उवेश अहमद ने 17 गेंदों पर 28 रन जड़े, जबकि अभिषेक गोस्वामी ने 21 गेंदों में 27 रन ठोके। गेंदबाजी में जीशान अंसारी ने 4 ओवर में 18 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके।

First published on: Sep 03, 2025 07:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.