रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को बेस प्राइस 75 लाख में खरीद लिया है. इसी के साथ टीम में एक और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजी की एंट्री हो गई है.
Royal Challengers Bengaluru Full Squad, IPL Players Auction 2026 Live Updates: आईपीएल 2025 की विजेता टीम आरसीबी IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में 16:40 करोड़ के छोटे पर्स के साथ उतरने वाली हैं. इन्हीं पैसों में उन्हें 8 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना है. आरसीबी की टीम मजबूत स्क्वाड बनाने के लिए अच्छे तेज गेंदबाजों के पीछे जाने वाली हैं. जिससे वो अपने आप को और बेहतर टीम बना सके. आरसीबी की टीम कम पैसों के बाद भी मिनी ऑक्शन में सभी के नजरों में रहने वाली है.
यहां पर देखें आरसीबी के सभी रिटेन हुए खिलाड़ी
रजत पाटीदार, विराट कोहली, देवदत्त पड्डीकल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह और सुयश शर्मा.
रिलीज हुए खिलाड़ी- स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सीफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भागड़े, लुंगी एनगिडी, ब्लेसिंग मुजरबानी और मोहित राठी.
RCB ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
वेंकटेश अय्यर- 7 करोड़, जैकब डफी- 2 करोड़, मंगेश यादव- 5.20 करोड़, सात्विक देशवाल- 30 लाख
नीचे पढ़ें ऑक्शन में किस खिलाड़ी के पीछे जा रही है RCB…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 30 लाख रुपये में सात्विक देशवाल को खरीदा है. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने भी घरेलू लीग्स में कमाल का प्रदर्शन करके चैंपियन आरसीबी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने यश दयाल के बैकअप के रुप में मंगेश यादव को 5.20 करोड़ खर्च करके खरीदा है. मंगेश आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार के साथ मध्य प्रदेश की टीम में खेलते हैं.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने सिर्फ 2 करोड़ में ही खरीद लिया है. किसी और टीम ने इस खिलाड़ी पर बोली ही नहीं लगाई है.
मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में खरीदा है. उन्हें ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से बहुत ही कड़ी टक्कर मिली है.
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के पीछे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जा रही है. जहां पर उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स से कड़ी टक्कर मिल रही है.
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अब अबु धाबी में शुरू हो गया है. जहां पर आरसीबी पर सभी नजरें टिकी हुई हैं. चैंपियन बनने के बाद ये फ्रेंचाइजी का पहला ऑक्शन है. ऐसे में वो अपनी टीम को और मजबूत बनाना चाहेंगे.
विदेशी तेज गेंदबाजों के साथ ही साथ आरसीबी की टीम युवा भारतीय बॉलर पर भी निवेश कर सकती है. विदेशी खिलाड़ियों में आरसीबी के पास कई सुपरस्टार हैं. ऐसे में अगर उन्हें अच्छा भारतीय गेंदबाज मिल जाता है. जोकि तेज स्पीड से गेंदबाजी करता हो, तो उसे भी आरसीबी खरीद सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मंयक अग्रवाल और स्वास्तिक चिकारा जैसे खिलाड़ियों को रिलीज किया है. ऐसे में इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के लिए फ्रेंचाइजी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के स्टार खिलाड़ियों पर बड़ा निवेश कर सकती है.
मौजूदा चैंपियन आरसीबी की टीम ने जोश हेजलवुड को रिटेन किया है, लेकिन वो इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी इस मिनी ऑक्शन में उनका बैकअप खरीदने का पूरा प्रयास करती हुई नजर आएगी.










