---विज्ञापन---

क्रिकेट

CSK छोड़ राजस्थान रॉयल्स से जुड़ेंगे रवींद्र जडेजा! ये खिलाड़ी होगा धोनी का नया ‘शिष्य’, IPL का सबसे बड़ा ट्रेड तय?

CSK-RR IPL Trade Initiated: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रेड की खबरें सामने आई थी. पहले उनके बीच बातचीत चल रही थी और अब प्रक्रिया शुरू हो गई है. रवींद्र जडेजा और सैम करन RR के साथ जुड़ सकते हैं, वहीं संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं. इस प्रक्रिया को पूरा होने में दो दिन लगेंगे और आने वाले कुछ दिनों में ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो सकता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 11, 2025 07:57
IPL Trade Update
CSK छोड़ेंगे रवींद्र जडेजा!

Sanju Samson-Ravindra Jadeja Trade: IPL 2026 ऑक्शन से पहले ट्रेड की खबरें लगातार सामने आ रही थी. बताया जा रहा था कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ सकते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स में जुड़ सकते हैं. उनकी जगह रवींद्र जडेजा और एक अन्य खिलाड़ी की RR में एंट्री हो सकती है. अब ये ट्रेड होना लगभग तय नजर आ रहा है, क्योंकि रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों टीमों के बीच ट्रेड की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसे पूरा होने में 48 घंटे लेंगे.

IPL का सबसे बड़े ट्रेड तय?

क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि RR और CSK ने ट्रेड की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया को पूरा होने में 2 दिन लगेंगे और कुछ दिनों में ऑफिशियल तौर पर ऐलान हो सकता है. जडेजा और सैम करन RR से जुड़ेंगे और संजू सैमसन CSK में शामिल हो सकते हैं. BCCI और दोनों टीमों के बीच मीटिंग होगी. एक फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल ने बताया कि तीनों खिलाड़ियों की अनुमति मिल गई है और प्रक्रिया शुरू हो गई है. तीनों ने ही कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया है. IPL के नियम अनुसार प्रक्रिया को पूरा होने में 48 घंटों का समय लगता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: क्या पहले टेस्ट मैच पर मंडरा रहा है बारिश का खतरा? दोनों टीमों के लिए अहम है कोलकाता टेस्ट 

---विज्ञापन---

किस टीम को ट्रेड से फायदा?

संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा 18 करोड़ के हैं. चेन्नई सुपर किंग्स अपने दो खिलाड़ियों को ट्रेड कर रहा है, जिसमें जडेजा के अलावा 2.4 करोड़ रूपये में खरीदे गए सैम करन भी हैं. पहले खबरें आ रही थी कि RR ने डेवॉल्ड ब्रेविस और जडेजा की मांग की थी. हालांकि, बाद में ब्रेविस की जगह सैम करन का नाम सामने आ गया. हार्दिक पांड्या का GT छोड़कर मुंबई इंडियंस में वापस आना IPL का सबसे बड़ा ट्रेड रहा था.

अब अगर संजू और जडेजा अपनी टीमें बदलते हैं, तो ये IPL इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड माना जाएगा. अगर ये ट्रेड की खबर कन्फर्म है, तो CSK से जडेजा की विदाई हर एक फैन को हैरान कर देगी. खैर, संजू सैमसन, धोनी के नए शिष्य होंगे और उन्हें दिग्गज से काफी कुछ सीखने को मिलेगा. इस ट्रेड से RR और CSK, दोनों को फायदा होगा.

ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी के साथ हो रहे ‘अन्याय’ पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, सेलेक्टर्स पर साधा सीधा निशाना!

First published on: Nov 11, 2025 07:33 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.