Sanju Samson-Ravindra Jadeja Trade: IPL 2026 ऑक्शन से पहले ट्रेड की खबरें लगातार सामने आ रही थी. बताया जा रहा था कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ सकते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स में जुड़ सकते हैं. उनकी जगह रवींद्र जडेजा और एक अन्य खिलाड़ी की RR में एंट्री हो सकती है. अब ये ट्रेड होना लगभग तय नजर आ रहा है, क्योंकि रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों टीमों के बीच ट्रेड की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसे पूरा होने में 48 घंटे लेंगे.
IPL का सबसे बड़े ट्रेड तय?
क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि RR और CSK ने ट्रेड की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस प्रक्रिया को पूरा होने में 2 दिन लगेंगे और कुछ दिनों में ऑफिशियल तौर पर ऐलान हो सकता है. जडेजा और सैम करन RR से जुड़ेंगे और संजू सैमसन CSK में शामिल हो सकते हैं. BCCI और दोनों टीमों के बीच मीटिंग होगी. एक फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल ने बताया कि तीनों खिलाड़ियों की अनुमति मिल गई है और प्रक्रिया शुरू हो गई है. तीनों ने ही कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया है. IPL के नियम अनुसार प्रक्रिया को पूरा होने में 48 घंटों का समय लगता है.
🚨 Ravindra Jadeja – Sam Curran – Sanju Samson trade is on track
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 10, 2025
CSK and RR have initiated the process – trade takes 48 hours to be formalised
It may take at least a couple of days for the swap to be made official and completed pic.twitter.com/VlPsgRJsZl
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: क्या पहले टेस्ट मैच पर मंडरा रहा है बारिश का खतरा? दोनों टीमों के लिए अहम है कोलकाता टेस्ट
किस टीम को ट्रेड से फायदा?
संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा 18 करोड़ के हैं. चेन्नई सुपर किंग्स अपने दो खिलाड़ियों को ट्रेड कर रहा है, जिसमें जडेजा के अलावा 2.4 करोड़ रूपये में खरीदे गए सैम करन भी हैं. पहले खबरें आ रही थी कि RR ने डेवॉल्ड ब्रेविस और जडेजा की मांग की थी. हालांकि, बाद में ब्रेविस की जगह सैम करन का नाम सामने आ गया. हार्दिक पांड्या का GT छोड़कर मुंबई इंडियंस में वापस आना IPL का सबसे बड़ा ट्रेड रहा था.
अब अगर संजू और जडेजा अपनी टीमें बदलते हैं, तो ये IPL इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड माना जाएगा. अगर ये ट्रेड की खबर कन्फर्म है, तो CSK से जडेजा की विदाई हर एक फैन को हैरान कर देगी. खैर, संजू सैमसन, धोनी के नए शिष्य होंगे और उन्हें दिग्गज से काफी कुछ सीखने को मिलेगा. इस ट्रेड से RR और CSK, दोनों को फायदा होगा.
🚨 A FRANCHISE OFFICIAL ON JADEJA & CURRAN × SAMSON DEAL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 10, 2025
"Consent has been obtained from all three players and the Expression of Interest process has been initiated. All three have signed on the dotted line, but the process will take some time to culminate". [Cricbuzz] pic.twitter.com/LBlD0fcUx7
ये भी पढ़ें:- मोहम्मद शमी के साथ हो रहे ‘अन्याय’ पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, सेलेक्टर्स पर साधा सीधा निशाना!










