R Ashwin On Team India Spinners For World Cup 2027: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारत के बॉलिंग अटैक को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने सुझाव दिया है कि टीम बैलेंस की वजह से मैनेजमेंट को 2 स्पिनर वाले पारंपरिक तरीके पर फिर से सोचना पड़ सकता है.
'एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर को मैदान में उतारें'
अश्विन ने कहा कि भारत शायद अपनी प्लेइंग 11 में सिर्फ़ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर को खिलाएगा, और ये च्वॉइस कुलदीप यादव या वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक हो सकता है. अश्विन के मुताबिक, 2 फ्रंटलाइन स्पिनर्स को खिलाने से टीम का ओवरऑल बैलेंस बिगड़ सकता है, खासकर तब जब टीम को एक ऐसे स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर की भी जरूरत हो जो बल्ले से भी योगदान दे सके.
'कुलदीप और वरुण में करनी होगी च्वॉइस'
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल 'ऐश की बात' पर कहा, 'अगर आप 2 स्पिनर, कुलदीप और वरुण को खिला रहे हैं, तो उनमें से किसी एक को आपका नंबर 8 का बल्लेबाज होना चाहिए. इसलिए 2 स्पिनर्स को खिलाना मुश्किल है. आप उन्हें स्क्वाड में रख सकते हैं. लेकिन फिर उस स्पिन बल्लेबाज का क्या होगा जिसे आप अक्षर, जडेजा या सुंदर के रूप में चाहते हैं. आपके पास 2 स्पिनर हो सकते हैं लेकिन उनमें से एक ऐसा होना चाहिए जो बल्लेबाजी भी कर सके. इसलिए भारत को तय करना होगा कि उसे क्या करना है. मुझे लगता है कि आप सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर ले सकते हैं.'
यह भी पढ़ें- पुराने दोस्त की गेंद पर ही गच्चा खा गए केएल राहुल, उड़ गया मिडिल स्टंप
मिस्ट्री स्पिनर की वैल्यू
उन्होंने चक्रवर्ती के असर को बनाए रखने के लिए उन्हें कम इस्तेमाल करने की अहमियत पर भी जोर दिया. अश्विन का मानना है कि मिस्ट्री स्पिनर की वैल्यू उसकी अनप्रेडिक्टेबिलिटी में है और ज्यादा एक्सपोज़र से टॉप लेवल पर उसका असर कम हो सकता है. उन्होंने आगे कहा, और मैं अब भी कह रहा हूं कि आप वरुण को जितना कम एक्सपोज़ करेंगे, उतना ही अच्छा होगा. आपको उनका सही इस्तेमाल करना होगा. नयापन बना रहना चाहिए. मुझे यह भी पसंद आया कि उन्होंने अब उन्हें आराम दिया और इस मामले को संभाला.'
'स्पिन ऑलराउंडर्स जरूरी'
कुलदीप और चक्रवर्ती के साथ, अश्विन ने अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर्स की अहमियत पर भी जोर दिया, जो सभी वनडे फॉर्मेट में बल्ले और गेंद दोनों से लचीलापन देते हैं. अश्विन ने अभिषेक शर्मा की भी तारीफ की, ये बताते हुए कि अगर ये यंग ओपनर अपनी बॉलिंग पर काम करता रहा तो वो एक वैल्युएबल स्पिन ऑप्शन बन सकता है.
अभिषेक की तारीफ
अश्विन ने कहा, 'अभिषेक के पास एक बॉलर के तौर पर स्किल है. उसके पास ज़्यादा वैरायटी भी है. उसमें बहुत ज़्यादा पोटेंशियल है. लेकिन बहुत से बल्लेबाज़ अपनी बॉलिंग पर कम काम करना शुरू कर देते हैं क्योंकि इससे उनकी बल्लेबाजी की मात्रा पर असर पड़ता है… मुझे उम्मीद है कि अभिषेक अपनी बॉलिंग को गंभीरता से लेगा क्योंकि वो फ्यूचर में भारत के लिए योगदान दे सकता है और एक अच्छा स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर बन सकता है.'
R Ashwin On Team India Spinners For World Cup 2027: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए भारत के बॉलिंग अटैक को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने सुझाव दिया है कि टीम बैलेंस की वजह से मैनेजमेंट को 2 स्पिनर वाले पारंपरिक तरीके पर फिर से सोचना पड़ सकता है.
‘एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर को मैदान में उतारें’
अश्विन ने कहा कि भारत शायद अपनी प्लेइंग 11 में सिर्फ़ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर को खिलाएगा, और ये च्वॉइस कुलदीप यादव या वरुण चक्रवर्ती में से किसी एक हो सकता है. अश्विन के मुताबिक, 2 फ्रंटलाइन स्पिनर्स को खिलाने से टीम का ओवरऑल बैलेंस बिगड़ सकता है, खासकर तब जब टीम को एक ऐसे स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर की भी जरूरत हो जो बल्ले से भी योगदान दे सके.
‘कुलदीप और वरुण में करनी होगी च्वॉइस’
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर कहा, ‘अगर आप 2 स्पिनर, कुलदीप और वरुण को खिला रहे हैं, तो उनमें से किसी एक को आपका नंबर 8 का बल्लेबाज होना चाहिए. इसलिए 2 स्पिनर्स को खिलाना मुश्किल है. आप उन्हें स्क्वाड में रख सकते हैं. लेकिन फिर उस स्पिन बल्लेबाज का क्या होगा जिसे आप अक्षर, जडेजा या सुंदर के रूप में चाहते हैं. आपके पास 2 स्पिनर हो सकते हैं लेकिन उनमें से एक ऐसा होना चाहिए जो बल्लेबाजी भी कर सके. इसलिए भारत को तय करना होगा कि उसे क्या करना है. मुझे लगता है कि आप सिर्फ एक स्पेशलिस्ट स्पिनर ले सकते हैं.’
यह भी पढ़ें- पुराने दोस्त की गेंद पर ही गच्चा खा गए केएल राहुल, उड़ गया मिडिल स्टंप
मिस्ट्री स्पिनर की वैल्यू
उन्होंने चक्रवर्ती के असर को बनाए रखने के लिए उन्हें कम इस्तेमाल करने की अहमियत पर भी जोर दिया. अश्विन का मानना है कि मिस्ट्री स्पिनर की वैल्यू उसकी अनप्रेडिक्टेबिलिटी में है और ज्यादा एक्सपोज़र से टॉप लेवल पर उसका असर कम हो सकता है. उन्होंने आगे कहा, और मैं अब भी कह रहा हूं कि आप वरुण को जितना कम एक्सपोज़ करेंगे, उतना ही अच्छा होगा. आपको उनका सही इस्तेमाल करना होगा. नयापन बना रहना चाहिए. मुझे यह भी पसंद आया कि उन्होंने अब उन्हें आराम दिया और इस मामले को संभाला.’
‘स्पिन ऑलराउंडर्स जरूरी’
कुलदीप और चक्रवर्ती के साथ, अश्विन ने अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर जैसे स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर्स की अहमियत पर भी जोर दिया, जो सभी वनडे फॉर्मेट में बल्ले और गेंद दोनों से लचीलापन देते हैं. अश्विन ने अभिषेक शर्मा की भी तारीफ की, ये बताते हुए कि अगर ये यंग ओपनर अपनी बॉलिंग पर काम करता रहा तो वो एक वैल्युएबल स्पिन ऑप्शन बन सकता है.
अभिषेक की तारीफ
अश्विन ने कहा, ‘अभिषेक के पास एक बॉलर के तौर पर स्किल है. उसके पास ज़्यादा वैरायटी भी है. उसमें बहुत ज़्यादा पोटेंशियल है. लेकिन बहुत से बल्लेबाज़ अपनी बॉलिंग पर कम काम करना शुरू कर देते हैं क्योंकि इससे उनकी बल्लेबाजी की मात्रा पर असर पड़ता है… मुझे उम्मीद है कि अभिषेक अपनी बॉलिंग को गंभीरता से लेगा क्योंकि वो फ्यूचर में भारत के लिए योगदान दे सकता है और एक अच्छा स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर बन सकता है.’