---विज्ञापन---

क्रिकेट

Duleep Trophy: फाइनल में टीम की लाज बचा गए RCB के कप्तान, एक और शतकीय पारी खेलकर खटखटाया Team India का दरवाजा

Rajat Patidar Duleep Trophy: आरसीबी के कप्तान ने दिलीप ट्रॉफी 2025 में एक और शतक ठोक डाला है। फाइनल मुकाबले में रजत टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए और उन्होंने यश राठौड़ के साथ मिलकर अहम साझेदारी निभाई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 12, 2025 16:32
Rajat patidar

Rajat Patidar Duleep Trophy: आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार दिलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी टीम की लाज बचा ले गए। रजत जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे, तो सेंट्रल जोन की टीम ने सिर्फ 74 रनों के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। साउथ जोन के बॉलर्स पूरी तरह से हावी थे। स्कोर बोर्ड पर 19 रन और लगे थे कि दानिश मालेवर भी 53 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, कप्तान रजत ने बेहतरीन सूझबूझ दिखाई और यश राठौड़ के साथ मिलकर टीम की पारी को बखूबी अंदाज में संभाला। रजत ने अपने शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 112 गेंदों का सामना किया।

रजत बने संकटमोचक

पहली पारी में साउथ जोन को 149 रनों पर समेटने के बाद सेंट्रल जोन की ओर से अक्षय वाडकर और दानिश मालेवर की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी। पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 55 रन जोड़े। अक्षय 22 रन बनाकर चलते बने। वहीं, शुभम शर्मा महज 6 रन बनाकर चलते बने। दानिश ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन वह अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 53 रन बनाकर चलते बने।

---विज्ञापन---

93 के स्कोर पर सेंट्रल जोन की टीम 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही थी। इसके बाद मैदान पर उतरे रजत ने यश संग मिलकर टीम की पारी को शानदार अंदाज में संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए मिलकर 167 रन जोड़े। रजत ने 115 गेंदों का सामना करते हुए 101 रनों की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान रजत ने 12 चौके और 2 गगनचुंबी सिक्स जमाए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: क्या इस वजह से खाली दिख रहे स्टेडियम? पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

टीम इंडिया का खटखटाया दरवाजा

रजत पाटीदार का बल्ला दिलीप ट्रॉफी 2025 में जमकर बोल रहा है। रजत अब तक खेली तीन पारियों में 89 की औसत और 106 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 268 रन ठोक चुके हैं। सेंट्रल जोन की कप्तानी करते हुए रजत के बल्ले से दो शतक निकले हैं। रजत अपनी धांसू फॉर्म के दम पर लगातार टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में भी रजत ने बल्ले से पिछले सीजन भी खूब धमाल मचाया था। इसके साथ ही आईपीएल 2025 में भी उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था।

First published on: Sep 12, 2025 04:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.