Mitchell Owen Punjab Kings: आईपीएल 2025 में ग्लेन मैक्सवेल के इंजर्ड होने के बाद पंजाब किंग्स ने बतौर रिप्लसेमेंट एक और कंगारू खिलाड़ी को अपनी टीम से जोड़ा था. पंजाब ने इस प्लेयर पर भरोसा दिखाया और उन्हें ऑक्शन से पहले रिटेन भी किया.
पंजाब का खेमा इस विस्फोटक बल्लेबाज पर क्यों इतना बड़ा दांव खेल रहा है उसका सबूत बिग बैश लीग में मिला है. होबार्ट हरिकेंस की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल ओवेन ने 9 गेंदों की अपनी पारी में ऐसा ट्रेलर दिखाया है, जिसे देखकर दुनिया का हर गेंदबाज कांप उठा. ओवेन ने 366 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए चौके-छक्कों की बौछार कर डाली.
मिचेल ओवेन ने मचाई तबाही
एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेंस को मिचेल ओवेन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. पहले ओवर में तो ओवेन नॉन स्ट्राइक पर रहे, लेकिन अगले ही ओवर में स्ट्राइक मिलते ही उन्होंने बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि हर कोई उनकी विस्फोटक बैटिंग का दीवाना हो गया.
पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद डॉट खेलने के बाद अगली 2 गेंदों को ओवेन ने बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया. वहीं, ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद को ओवेन ने दर्शकों के बीच पहुंचाया. ओवर की लास्ट बॉल पर कंगारू बल्लेबाज सिंगल चुराने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें:- 2 साल बाद विराट कोहली ने उठाया चौंकाने वाला कदम, खास पोस्ट से सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी!
5 गेंदों में जड़े चार सिक्स
तीसरे ओवर की शुरुआत भी ओवेन ने अपने ही अंदाज में की और पहली ही गेंद को हवाई यात्रा पर भेज दिया. ओवर की दूसरी बॉल का भी हश्र वही हुआ और गेंद दर्शकों के बीच पहुंची. पांच गेंदों में चार सिक्स जमाने के बाद अगली गेंद पर पर ओवेन ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह धीमी गेंद को ठीक तरह से पढ़ नहीं सके और बॉल को फील्डर के हाथों में मार बैठे. 9 गेंदों की अपनी इनिंग में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 366 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 33 रन ठोके, जिसमें 4 सिक्स और 2 चौके शामिल रहे.










