IPL 2026: आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी फिलहाल आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की तैयारी कर रही हैं. इस बीच राजस्थान रॉयल्स से जुड़ी एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. PUBG और BGMI बनाने वाली कंपनी Krafton अब आईपीएल में एंट्री को बेताब नजर आ रही है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स और Krafton के बीच अच्छी डील हो सकती है. जिसके बारे में फिलहाल बातचीत चल रही है. इस डील से फ्रेंचाइजी का भविष्य पूरी तरह से बदल सकता है.
Krafton की हो सकती है आईपीएल में एंट्री
CNBC-TV18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक PUBG और BGMI बनाने वाली कंपनी Krafton अब आईपीएल में धमाकेदार एंट्री करना चाहती है. जिसके कारण ही वो अब राजस्थान रॉयल्स की टीम में हिस्सेदारी के लिए मालिकों से बात कर रहे हैं. अगर ये डील हो जाती है तो मेनस्ट्रीम स्पोर्ट्स ओनरशिप में Krafton की भी एंट्री हो जाएगी. Krafton इस डील के साथ भारत में अपने लॉन्ग टर्म स्ट्रेटजी की शुरुआत करेगी. साल 2020 में जब भारत सरकार ने PUBG पर बैन लगाया तो उन्होंने सिर्फ भारतीय लोगों के लिए BGMI की शुरुआत की, जोकि भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड और कमाई करने वाला मोबाइल गेम है. आईपीएल में एंट्री करने से वो ई-स्पोर्ट्स के आगे बढ़ पाएंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: Yuvraj Singh और हरमनप्रीत कौर को मिला बड़ा सम्मान, वर्ल्ड कप विनर ने दिया टीम इंडिया को गुरुमंत्र
राजस्थान रॉयल्स के लिए बहुत अहम है डील
1 बार की आईपीएल चैंपियन के मालिक मौजूदा समय में Emerging Media कंपनी के ओनर मनोज बडाले हैं. उनके पास इस फ्रेंचाइजी की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं इसके अलावा RedBird Capital और Lachlan Murdoch जैसे बड़े वैश्विक निवेशक भी इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं. सूत्रों के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स का मौजूदा समय में वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर का है. फ्रेंचाइजी भी इस समय में बड़े स्टेक सेल प्रोसेस में है. ऐसे में संभावित डील फ्रेंचाइजी के लिए बहुत ज्यादा अहम है. राजस्थान रॉयल्स के जैसी ही स्थिति में फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी है. वो भी अपने नए मालिक की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: CSK ने ऑक्शन को लेकर दिया बड़ा हिंट, इन 3 खिलाड़ियों पर बोली लगना लगभग तय!










