---विज्ञापन---

क्रिकेट

कप्तान बनते ही Prithvi Shaw का बल्ले से बड़ा धमाका, तूफानी बैटिंग से लूटी महफिल, 23 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

Prithvi Shaw: कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते ही पृथ्वी शॉ ने अपनी तूफानी बैटिंग से गर्दा उड़ा दिया है. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शॉ ने हैदराबाद के खिलाफ बल्ले से जमकर धमाल मचाया. उन्होंने महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और महाराष्ट्र को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से जीत दिलाई.

Author By: Shubham Mishra Updated: Nov 28, 2025 14:04
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में इन दिनों अपनी तूफानी बैटिंग से खूब महफिल लूट रहे हैं. महाराष्ट्र की टीम में आने के बाद से शॉ के बल्ले से एक से बढ़कर एक धांसू पारी निकल रही है. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी अब शॉ का बल्ला जमकर गरजा है.

हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शॉ ने अपनी आतिशी बैटिंग से खूब महफिल लूटी. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 23 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया. 36 गेंदों की अपनी पारी में शॉ ने 9 चौके और तीन गगनचुंबी सिक्स जमाए. पृथ्वी की धांसू इनिंग के बूते महाराष्ट्र ने हैदराबाद से मिले 192 रनों के लक्ष्य को 8 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया.

---विज्ञापन---

पृथ्वी शॉ ने लूटी महफिल

हैदराबाद से मिले 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र को पृथ्वी शॉ और अर्शिन कुलकर्णी ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 117 रन जोड़े. रुतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे शॉ ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने आउट होने से पहले 36 गेंदों में 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

ये भी पढ़ें: पलाश मुच्छल दे रहे थे नंदिका द्विवेदी संग मिलकर स्मृति मंधाना को धोखा? कोरियोग्राफर ने उठाया राज से पर्दा

---विज्ञापन---

अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 सिक्स जमाए. 66 में से शॉ ने 54 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए. दूसरे छोर से शॉ को अर्शिन का भी अच्छा साथ मिला. अर्शिन ने 54 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर लौटे. अर्शिन ने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और दो सिक्स लगाए.

जबरदस्त फॉर्म में शॉ

पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय में कमाल की फॉर्म में दिखाई दिए हैं. महाराष्ट्र की टीम में आने के बाद शॉ के बल्ले से एक से बढ़कर एक दमदार पारी निकली है. गौरतलब है कि मुंबई की ओर से टीम में जगह ना मिल पाने के कारण शॉ ने महाराष्ट्र टीम का दामन थामा. आईपीएल 2025 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद पृथ्वी ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है. अपनी बैटिंग के साथ-साथ शॉ ने फिटनेस पर भी काफी काम किया है, जिसका फायदा भी उन्हें मिल रहा है. आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले शॉ का यह प्रदर्शन इस बार उन्हें मोटी रकम दिला सकता है.

First published on: Nov 28, 2025 02:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.