भारतीय खिलाड़ी करते हैं ड्रिंक? प्रवीण कुमार ने खोली टीम इंडिया की पोल!
Praveen Kumar Shares Dark Secret of Team India: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि भारतीय टीम में कई खिलाड़ी ड्रिंक करते थे, लेकिन बस उनकी छवि को खराब किया गया।
Praveen Kumar Shares Dark Secret of Team India: एक समय था जब भारतीय टीम में प्रवीण कुमार की तूती बोला करती थी। हालांकि, चोट और गलत व्यवहार के कारण उनकी छवि धीरे-धीरे धूमिल होती गई और वह टीम में वापसी के लिए तरसने लगे। फिलहाल उन्होंने संन्यास का तो ऐलान नहीं किया है, लेकिन मौजूदा समय में उम्दा गेंदबाजों की भरमार को देखते हुए बेहद कम उम्मीद नजर आती है कि दोबारा उनकी टीम इंडिया में वापसी हो।
भारतीय टीम से बाहर होने का दर्द प्रवीण कुमार के दिल में अब भी है। उन्होंने द लल्लनटॉप के साथ हुई खास बातचीत के दौरान इसका खुलासा भी किया है। उनका कहना है, 'भारतीय टीम की तरफ से मैं खेल रहा था तब सीनियर्स खिलाड़ी मुझसे कहते थे कि पीना नहीं, ये नहीं करना, वो नहीं करना। मैं ही नहीं टीम में और लोग भी करते थे, लेकिन बदनाम केवल मैं हुआ कि पीके तो ड्रिंक करता है।'
यह भी पढ़ें- पहले बनाया उप-कप्तान, फिर अहम दौरे पर मौका, उसके बाद टीम से दिया निकाल, दिग्गज ने खड़ा किया सवाल
प्रवीण कुमार से जब पूछा गया कि क्या कभी सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों ने उन्हें शराब पीने से मना किया था? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं कैमरे के सामने किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन ये हर कोई जानता है कि प्रवीण कुमार को किसने बदनाम किया है। जो लोग मुझे निजी रूप से जानते हैं, उन्हें पता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से कैसा हूं। लोगों के सामने मेरी खराब इमेज बनाई गई है।'
प्रवीण कुमार का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
प्रवीण कुमार भारतीय टीम की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर कुल 84 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उनको 88 पारियों में 112 सफलता हाथ लगी। कुमार के नाम टेस्ट की 11 पारियों में 25.81 की औसत से 27, वनडे की 67 पारियों में 36.03 की औसत से 77 और टी20 की 10 पारियों में 24.12 की औसत से आठ विकेट दर्ज है।
Praveen Kumar Shares Dark Secret of Team India: एक समय था जब भारतीय टीम में प्रवीण कुमार की तूती बोला करती थी। हालांकि, चोट और गलत व्यवहार के कारण उनकी छवि धीरे-धीरे धूमिल होती गई और वह टीम में वापसी के लिए तरसने लगे। फिलहाल उन्होंने संन्यास का तो ऐलान नहीं किया है, लेकिन मौजूदा समय में उम्दा गेंदबाजों की भरमार को देखते हुए बेहद कम उम्मीद नजर आती है कि दोबारा उनकी टीम इंडिया में वापसी हो।
भारतीय टीम से बाहर होने का दर्द प्रवीण कुमार के दिल में अब भी है। उन्होंने द लल्लनटॉप के साथ हुई खास बातचीत के दौरान इसका खुलासा भी किया है। उनका कहना है, ‘भारतीय टीम की तरफ से मैं खेल रहा था तब सीनियर्स खिलाड़ी मुझसे कहते थे कि पीना नहीं, ये नहीं करना, वो नहीं करना। मैं ही नहीं टीम में और लोग भी करते थे, लेकिन बदनाम केवल मैं हुआ कि पीके तो ड्रिंक करता है।’
प्रवीण कुमार से जब पूछा गया कि क्या कभी सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों ने उन्हें शराब पीने से मना किया था? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं कैमरे के सामने किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन ये हर कोई जानता है कि प्रवीण कुमार को किसने बदनाम किया है। जो लोग मुझे निजी रूप से जानते हैं, उन्हें पता है कि मैं व्यक्तिगत रूप से कैसा हूं। लोगों के सामने मेरी खराब इमेज बनाई गई है।’
---विज्ञापन---
प्रवीण कुमार का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:
प्रवीण कुमार भारतीय टीम की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर कुल 84 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। इस दौरान उनको 88 पारियों में 112 सफलता हाथ लगी। कुमार के नाम टेस्ट की 11 पारियों में 25.81 की औसत से 27, वनडे की 67 पारियों में 36.03 की औसत से 77 और टी20 की 10 पारियों में 24.12 की औसत से आठ विकेट दर्ज है।