---विज्ञापन---

पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी, स्टीव स्मिथ करते हैं ओपनिंग तो टूट जाएगा लारा के 400 रन वाला रिकॉर्ड

Steve Smith May Breaks Brian Lara 400 Run Record: माइकल क्लार्क ने स्मिथ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि अगर वह टेस्ट फॉर्मेट में ओपनिंग करते हैं तो लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Edited By : Rakesh Singh | Updated: Jan 9, 2024 11:42
Share :
Steve Smith Brian Lara Michael Clarke David Warner Australia Cricket Team
स्टीव स्मिथ। (Social Media)

Steve Smith May Breaks Brian Lara 400 Run Record: डेविड वॉर्नर के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के सामने एक नई चुनौती आ गई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए रेड बॉल में पारी आगाज कौन करेगा? कंगारू टीम की समस्या का हल कुछ हद तक स्टीव स्मिथ ने निकाला है। उनका कहना है कि वह टीम के लिए यह अहम जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने के लिए तैयार हैं। स्मिथ के इस बड़े बयान के बाद ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर दो हिस्सों में बंट गए हैं। कुछ लोगों का मानना है कि उनसे पारी का आगाज करवाना चाहिए, जबकि कुछ लोगों की सोच है कि उनके ऊपर आने से मध्यक्रम कमजोर हो जाएगा।

तर्क-वितर्क के बीच अब पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का बयान आया है। उनका मानना है कि स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में पारी का आगाज करना चाहिए। अगर वह पारी का आगाज करते हैं तो आगामी एक साल में वह एक बेहतरीन ओपनर बनकर तैयार हो जाएंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- लग्‍जरी कारों के मालिक हैं सचिन, धोनी, विराट और रोहित शर्मा, घड़ियों का तो कोई जवाब नहीं 

क्लार्क ने अपने बयान में कहा कि मैं आपको स्मिथ के बारे में बताता हूं। अगर वह टीम के लिए पारी का आगाज करना चाहते हैं तो उन्हें मौका दीजिए। वह एक साल में टेस्ट फॉर्मेट के नंबर-1 ओपनर बनने की काबिलियत रखते हैं।

---विज्ञापन---

माइकल क्लार्क ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं और परिस्थितियों का अच्छे से आकलन करते हैं। उन्हें किसी और के शतक का इंतजार नहीं है। वह खुद दोहरा शतक जड़ना चाहते हैं।

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि मेरे हिसाब से उन्हें ओपन करना ही चाहिए। आगामी एक साल में वह दुनिया के बेस्ट ओपनर के रूप में दिखाई देंगे। अगर वह पारी का आगाज करते हुए ब्रायन लारा के 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दें तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी। क्योंकि वह मैदान में अच्छे दिखते हैं और पूरा दिन बिताने की क्षमता रखते हैं।

HISTORY

Edited By

Rakesh Singh

First published on: Jan 09, 2024 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें