Aakash Chopra Raises Questions Over India’s T20I Squad: भारतीय टीम का अगला मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। आगामी सीरीज के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। हाल ही में दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रतिष्ठित सीरीज के लिए ऐलान भी हुआ है। भारतीय टीम में एक लंबे समय के बाद कैप्टन रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। वहीं कुछ एक बड़े खिलाड़ियो की अनदेखी भी हुई है। जिसमें प्रमुख नाम खास रूप से श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का है।
आगामी टूर्नामेंट से अय्यर और ईशान के नजरअंदाज किए जाने के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी सवाल उठाए हैं। विशेष रूप से वह अय्यर को टीम में नहीं शामिल किए जाने से हैरान हैं। 29 वर्षीय अय्यर को वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैंचों की टी20 सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया था।
Iyer was nominated as the Vice-Captain for the 5-match T20i series vs Australia. Was a part of the squad against SA too.
Now, finds no place in the team vs Afghanistan.
Dubey was in the squad vs Aus at home. Wasn’t picked for SA. Back in the team vs AFG.
Also, where is Ishan…— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 8, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- IND Vs AFG: भारतीय टीम में 4 ओपनर, कौन बनेगा रोहित शर्मा का जोड़ीदार?
वहीं खबरों की माने तो किशन को आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। बताया जा रहा है कि चयनकर्ता उन्हें आगामी प्रमुख मुकाबलों से पूर्व मानसिक थकान से बचाने के लिए आराम दे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अफ्रीका टूर पर जाने से इनकार कर दिया था।
भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वह टीम का अहम हिस्सा थे। अब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिली है। दुबे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर टीम में थे, लेकिन अफ्रीका के लिए नहीं चुने गए थे। अब अफगानिस्तान के खिलाफ टीम में वापसी कर रहे हैं।’
आकाश चोपड़ा ने ईशान किशन की अनुपस्थिति पर भी सवाल खड़ा किया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए पूछा है, ‘इसके अलावा ईशान किशन कहां है? वह टीम के लिए कब तक उपलब्ध होंगे कोई खबर?
दीप दासगुप्ता भी हैरान:
बता दे आकाश चोपड़ा ही नहीं आगामी सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट से पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता भी हैरान हैं। उन्होंने सवाल किया है कि चयनकर्ता रोहित और कोहली को वापस क्यों लाएं हैंय़ जब वह करीब एक साल से कोई टी20 मुकाबला नहीं खेले हैं तो।