Pat Cummins ODI Playing 11: भारत के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप्तान पैट कमिंस इंजरी की वजह से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. कमिंस ने इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया की एक संयुक्त वनडे प्लेइंग 11 का चुनाव किया है.
कमिंस ने अपनी इस टीम में सिर्फ 3 इंडियन प्लेयर्स को जगह दी है, जबकि 8 कंगारू खिलाड़ियों को शामिल किया है. कंगारू फास्ट बॉलर ने हर किसी को चौंकाते हुए अपनी इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है. वहीं, जसप्रीत बुमराह भी कमिंस की प्लेइंग 11 में अपना स्थान नहीं बना सके हैं.
कमिंस की प्लेइंग 11 से कोहली-रोहित बाहर
पैट कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया की संयुक्त प्लेइंग 11 चुनी. उन्होंने अपनी इस टीम में डेविड वॉर्नर और सचिन तेंदुलकर को ओपनर के तौर पर चुना है. वहीं, नंबर तीन की पोजीशन के लिए कमिंस ने पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग को चुना है. स्टीव स्मिथ को कमिंस ने चौथे नंबर की पोजीशन दी है, तो शेन वॉट्सन को पांचवें नंबर पर रखा है. माइकल बेवन को कंगारू कप्तान ने छठे नंबर पर जगह दी है. विकेटकीपर के लिए कमिंस ने एमएस धोनी पर भरोसा दिखाया है.
ये भी पढ़ें: सरफराज खान को लेकर BCCI ने किया बड़ा ब्लंडर! बदल डाला स्कोर बोर्ड पर नाम, फैन्स भी रह गए हैरान
महज एक भारतीय बॉलर को जगह
पैट कमिंस ने स्पिन विभाग की जिम्मेदारी शेन वॉर्न के हाथों में सौंपी है. वहीं, फास्ट बॉलिंग के लिए उन्होंने तीन गेंदबाजों को चुना है, जिसमें एक भारतीय नाम शामिल है. कमिंस ने ब्रेट ली, जहीर खान और ग्लेन मैक्ग्रा को अपनी प्लेइंग 11 में रखा है. कमिंस ने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी अपनी टीम में जगह ना देते हुए हर किसी को चौंकाया है.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही कोहली-रोहित के साथ हुआ बड़ा ‘खेला’, शुभमन गिल के माथे पर भी आई शिकन!
कमिंस की गैरमौजूदगी में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में फास्ट बॉलिंग की अगुवाई मिचले स्टार्क करते हुए नजर आएंगे. स्टार्क साथ जोश हेजलवुड देंगे. स्टार्क ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला पिछले साल नवंबर में खेला था. यानी वह लगभग एक साल बाद 50 ओवर के फॉर्मेट में रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. एकदिवसीय सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होना है.
पैट कमिंस की संयुक्त प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ, शेन वॉट्सन, माइकल बेवन, एमएस धोनी, शेन वॉर्न, ब्रेट ली, जहीर खान, ग्लेन मैक्ग्रा.










